ADVERTISEMENTREMOVE AD

तेजस्वी यादव की 'सीक्रेट' शादी की तैयारियों का वीडियो

तेजस्वी यादव की शादी उनकी पुरानी दोस्त से होने वाली है.

छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव (Lalu Yadav) के बेटे और बिहार में नेता विपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) की गुरुवार 9 दिसंबर को शादी होने जा रही है.

शादी कार्यक्रम की तैयारियां दिल्ली के सैनिक फार्म में जोर-शोर से चल रही हैं.

तेजस्वी यादव और उनके परिवार के किसी व्यक्ति ने आधिकारिक तौर पर इस शादी को लेकर कोई खुलासा नहीं किया है, लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक तेजस्वी दिल्ली के सैनिक फार्म में शादी करने वाले हैं.

मीडिया कवरेज से बचना चाहती है तेजस्वी की फैमिली

तेजस्वी यादव की शादी की प्राइवेसी को लेकर उनका परिवार बेहद सख्त नजर आ रहा है. बुधवार शाम फार्म हाउस के अंदर तैयारियों की फुटेज बनाने वाले पत्रकारों के मोबाइल से परिवार के लोगों ने जबरदस्ती विजुअल्स डिलीट करवा दिए.

परिवार वालों का कहना है कि उन्हें किसी तरह की मीडिया कवरेज नहीं चाहिए.
तेजस्वी यादव की शादी उनकी पुरानी दोस्त से होने वाली है.

तेजस्वी यादव की शादी में मीडिकया कवरेज रोकने के लिए लगे बाउंसर्स

(फोटो- क्विंट हिन्दी)

गुरुवार की सुबह भी जब मीडियाकर्मी फार्म हाउस के बाहर पहुंचे तो उन्हें वहां से एक किलोमीटर दूर रहने को कहा गया और बाउंसर खड़े कर दिए गए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
तेजस्वी यादव की शादी उनकी पुरानी दोस्त से होने वाली है.

फार्म हाउस में चल रही शादी की तैयारी

(फोटो- क्विंट हिन्दी)

दिल्ली में रहता है लड़की का परिवार

जिस लड़की से तेजस्वी की शादी होने वाली है, वह उनकी पुरानी दोस्त हैं और अपनी फैमिली के साथ दिल्ली में ही रहती हैं, इस वजह से शादी भी दिल्ली में ही हो रही है.

तेजस्वी की होने वाली पत्नी ईसाई धर्म से हैं और दोनों तरफ के परिवार एक दूसरे को काफी पहले से जानते थे.

तेजस्वी भले ही हाई प्रोफाइल चेहरे हों, लेकिन उनकी होने वाली पत्नी के बारे में काफी कम ही लोग जानते हैं. वो बहुत साधारण परिवार से ताल्लुक रखती हैं. उनकी होने वाली पत्नी गैर राजनैतिक परिवार से हैं और उनका पॉलिटिक्स से किसी प्रकार का कोई ताल्लुक नहीं है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×