ADVERTISEMENTREMOVE AD

तेलंगाना सीएम KCR के संविधान पर बयान से बवाल, BJP नेता बोले- बाबा साहेब का अपमान

केसीआर ने कहा कि भारतीय संविधान को बदलने के लिए बहस की जरूरत है

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

तेलंगाना (Telangana) के मुख्यमंत्री के.चन्द्रशेकर राव (KCR) ने नरेन्द्र मोदी सरकार द्वारा पेश किए गए बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए बजट को ‘गोलमोल’ बताया है. इसके साथ ही उन्होंने पीएम मोदी के चुनावी पोशाक पर भी निशाना साधा है. नरेन्द्र मोदी के गुजरात मॉडल का उपहास उड़ाते हुए उन्होंने कहा कि ऊपर शेरवानी, अंदर परेशानी...गुजरात मॉडल को बीजेपी पीएम मोदी के सुशासन के एक उदाहरण के रूप में दिखावा करती है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

'संविधान को बदलने की जरूरत है'

केसीआर ने यह भी कहा कि भारतीय संविधान को बदलने के लिए बहस की जरूरत है. उन्होंने कहा कि कई देश समय-समय पर ऐसा करते हैं. कांग्रेस और बीजेपी दोनों ने सहकारी संघवाद का सम्मान नहीं किया है. हमें पुनर्विचार करने की जरूरत है कि हमारे लिए क्या सही है.

KCR ने अंबेडकरवादियों को आहत किया: बीजेपी सांसद

भारतीय जनता पार्टी के राज्यसभा सदस्य टीजी वेंकटेश ने बुधवार को कहा कि के.चंद्रशेखर राव का बयान एक तमाशा है, नए संविधान की बात करना न केवल गलत है बल्कि अंबेडकर को मानने वाले लोगों के भी खिलाफ है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्होंने कहा कि केसीआर का बयान अंबेडकरवादियों को आहत कर रहा है और राज्य के जरूरी मुद्दों से ध्यान भटका रहा है.

केसीआर ने पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि यह चुनाव का समय है, उन्हें दाढ़ी बढ़ानी होगी और रवीन्द्रनाथ टैगोर की तरह दिखना होगा.
खुलेआम लोगों से बार-बार झूठ बोलकर वो अब तक लोगों को बेवकूफ बनाने में सफल रहे हैं लेकिन अब उनका पर्दाफाश हो चुका है. वो नफरत और बांटने की सांप्रदायिक पॉलिटिक्स करते हैं.
के.चंद्रशेखर राव, मुख्यमंत्री, तेलंगाना

बता दें कि शनिवार, 5 फरवरी को केसीआर और पीएम नरेन्द्र मोदी हेलिकॉप्टर में एक साथ सफर करने वाले हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों नेता हैदराबाद के बाहरी इलाके में संत रामानुजाचार्य की एक प्रतिमा का शिलान्यास करेंगे, जिसे दुनिया की दूसरी सबसे ऊंची प्रतिमा बताया जा रहा है. इस प्रतिमा में कुल ₹1,000 करोड़ की लागत लगी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक नरेन्द्र मोदी के साथ आगामी यात्रा के सवाल पर उन्होंने कहा कि जब भी प्रधानमंत्री किसी भी राज्य में जाते हैं, तो मुख्यमंत्री उनका स्वागत करता है, यह एक नियमित बात है, एक प्रोटोकॉल है. राजनीति में उन पर हमला करना मेरी नीति है. पीएम मोदी के साथ हेलीकॉप्टर में बैठकर भी मैं उन्हें यही बात बताऊंगा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×