ADVERTISEMENTREMOVE AD

तेलंगाना बीजेपी अध्यक्ष 14 दिन की रिमांड पर, कोरोना गाइडलाइंस के उल्लंघन का आरोप

बंदी संजय कुमार की गिरफ्तारी के बाद करीमनगर में माहौल तनावपूर्ण हो गया था.

Published
राज्य
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

बीजेपी सांसद (BJP MP) और तेलंगाना (Telangana) प्रदेश के बीजेपी अध्यक्ष बंदी संजय को करीमनगर जिला अदालत ने 14 दिनों की रिमांड पर भेज दिया गया है.

कल यानी 3 जनवरी 2022 को तेलंगाना बीजेपी के प्रमुख बंदी संजय कुमार सहित कुल 12 लोगों पर कोविड नियमों का उल्लंघन करने और पुलिस कार्रवाई में बाधा डालने का मामला दर्ज किया गया था.

बंदी संजय कुमार की गिरफ्तारी के बाद करीमनगर में माहौल तनावपूर्ण हो गया था और आज बीजेपी ने पूरे प्रदेश में गिरफ्तारी के खिलाफ प्रदर्शन करने की घोषणा की थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

प्रदर्शन के दौरान हिरासत में लिए गए थे

बंदी संजय की गिरफ्तारी के लिए पुलिस को भारी मशक्क्त करनी पड़ी थी. रिपोर्ट्स के अनुसार पुलिस ने संजय को बिजली की आपूर्ति काटकर, खिड़कियों से आग बुझाने के यंत्र से पानी छिड़ककर और सांसद कार्यालय के दरवाजे तोड़कर गिरफ्तार किया था.

बंदी संजय की गिरफ्तारी कर्मचारियों की तबादला नीति पर शासनादेश 317 को वापस लेने की मांग के लिए धरना प्रदर्शन करने पर की गई थी.

बंदी संजय को हिरासत में लेने से पहले पुलिस और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच जमकर हंगामा हुआ. रिपोर्ट्स के अनुसार पुलिस को लाठीचार्ज भी करना पड़ा था. अपनी गिरफ्तारी से पहले नाराज दिख रहे संजय कुमार ने अपने कार्यालय की खिड़की से मीडिया से बात करते हुए मुख्यमंत्री और केटी रामाराव को भी ऐसा ही अंजाम भुगतने की चेतावनी दी.

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बंदी संजय कुमार की गिरफ्तारी की निंदा की. उन्होंने मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि चंद्रशेखर राव की सरकार उप चुनावों में बीजेपी की सफलता देखकर पागल हो गई है. बंदी संजय सभी कोविड प्रोटोकॉल्स के नियमों के अंतर्गत प्रदर्शन कर रहे थे. पुलिस जबरन उनके कार्यालय में घुसी और उन्हें गिरफ्तार किया. हम इस गिरफ्तारी की निंदा करते है.

न्यूज इनपुट- इंडियन एक्सप्रेस

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×