प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर एक के बाद एक हमलों के बीच तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (K Chandrashekar Rao) रविवार, 20 फरवरी को महाराष्ट्र के सीएम और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार (Sharad Pawar) से मिलने मुंबई पहुंचे.
मुंबई में महाराष्ट्र के सीएम के आधिकारिक आवास-वर्षा बंगले में चंद्रशेखर राव ने उद्धव ठाकरे और उनके कैबिनेट मंत्रियों और नेताओं से मुलाकात की. इस मौके पर एक्टर प्रकाश राज भी मौजूद थे. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार से वो बाद में मुलाकात करेंगे.
इन बैठकों और मुलाकातों को चंद्रशेखर राव द्वारा 2024 के आम चुनावों के लिए पीएम मोदी और बीजेपी के खिलाफ गैर-कांग्रेसी यूनाइटेड फ्रंट बनाने की कवायद के रूप में देखा जा रहा है. इस सिलसिले में तेलंगाना के मुख्यमंत्री क्षेत्रीय दलों के नेताओं के साथ बैठक करते रहे हैं.
उद्धव ठाकरे ने किया था आमंत्रित
मुंबई में कई जगहों पर तेलंगाना के मुख्यमंत्री का स्वागत करते पोस्टर लगे हैं. इन पोस्टरों में चंद्रशेखर राव, उद्धव ठाकरे, शरद पवार और शिवसेना के संस्थापक बाल ठाकरे की तस्वीरें हैं.
गौरतलब है कि तेलंगाना के मुख्यमंत्रीके कार्यालय ने कहा था कि उद्धव ठाकरे ने उन्हें पिछले हफ्ते कॉल किया और उन्हें मुंबई आमंत्रित किया, साथ ही बीजेपी की "जनविरोधी नीतियों" के खिलाफ उनकी "लड़ाई" के लिए "पूर्ण समर्थन" देने की भी घोषणा की.
तेलंगाना के मुख्यमंत्री कार्यालय के अनुसार ठाकरे ने कहा था कि चंद्रशेखर राव ने "देश को विभाजनकारी ताकतों से बचाने के लिए सही समय पर आवाज उठाई है".
चंद्रशेखर राव के मुंबई दौरे पर उनके साथ उनकी बेटी और विधान परिषद सदस्य के. कविता और पार्टी सांसद जे. संतोष कुमार, रंजीत रेड्डी और बी बी पाटिल भी शामिल हैं.
इस मुलाकात पर मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने क्या कहा?
महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से मुलाकात के बाद तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने कहा, "देश की राजनीति, विकास की गति, आजादी के 75 साल होने पर देश के हालात के ऊपर चर्चा करने के लिए मैं महाराष्ट आया हूं. राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से मिलकर प्रसन्न हो रहा हूं."
साथ ही उन्होंने कहा, हमने कई विषयों पर लंबी चर्चा की. काफी बातों पर हमारी सहमति बनी है. हमने मिलकर आगे के लिए काम करने का फैसला किया है. देश में हमारे कई भाई हैं, उनसे मेरी और उद्धव ठाकरे की बातचीत हो रही थी.
उन्होंने आगे कहा, "हम सभी आगे हैदराबाद और अन्य किसी स्थान पर मिलकर बातचीत करेंगे और रास्ता तय करेंगे कि क्या करना है. जिस तरह से देश चल रहा है उसमें बदलाव आना चाहिए. हम ज़ुल्म और नाजायज कामों के खिलाफ लड़ना चाहते हैं."
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)