महाराष्ट्र में एनसीपी को एक के बाद एक झटके लग रहे हैं. अब एनसीपी चीफ शरद पवार ने बीजेपी पर एजेंसियों का गलत इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है. शरद पवार का कहना है कि सत्ताधारी पार्टी बीजेपी, विपक्षी नेताओं को अपने पाले में लाने के लिए ED जैसी एजेंसियों का इस्तेमाल कर रही है.
दरअसल, एनसीपी में एक के बाद एक तीन बड़े नेताओं के इस्तीफे की खबर है. 26 जुलाई को पार्टी की महिला विंग की अध्यक्ष चित्रा वाघ ने अपने पद और पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. वो बीजेपी में शामिल हो सकती हैं. 25 जुलाई को इसके मुंबई प्रमुख सचिन अहीर शिवसेना में शामिल हो गए थे और अब खबर है कि पूर्व मंत्री मधुकर पिचड के बेटे और एनसीपी विधायक वैभव पिचड भी बीजेपी में शामिल होने जा रहे हैं.
“सत्ताधारी पार्टी लोगों को अपनी ओर लाने की कोशिश में हैं. मुझे पता है क्योंकि मैंने उनमें से कुछ से बात की, ED का इस्तेमाल किया जा रहा है. ठीक वैसा ही इस्तेमाल जैसा कोल्हापुर (हसन मुशरीफ के यहां IT छापा) में हुआ. पहले उन्हें पार्टी में शामिल होने के लिए कहा गया. इनकार करने के बाद ये कार्रवाई की गई.’’
शरद पवार ने कोल्हापुर के एनसीपी विधायक हसन मुशरीफ के घर पर हुए इनकम टैक्स छापे का जिक्र किया. बता दें कि 25 जुलाई को IT डिपार्टमेंट ने विधायक के कई ठिकानों पर छापेमारी की थी.
हमें पता है कि पार्टी कैसे बनाई जाए: पवार
एक कार्यक्रम में शामिल होने आए पवार का इस्तीफों पर कहना है कि उन्हें पता है कि पार्टी को कैसे बनाना है. उन्होंने युवाओं के नेतृत्व संभालने की बात पर भी जोर दिया.
“हमने इन चीजों को पहले भी देखा है और हम जानते हैं कि हमारी पार्टी को फिर से कैसे बनाई जाए. युवा आगे आ रहे हैं हम उन्हें अवसर दे सकते हैं. हम अपनी पार्टी को एक परिवार के तौर पर देखते हैं, इसलिए कुछ सदस्यों ने अगर दूसरा स्टैंड लिया है तो ये सही है.’’
बता दें कि शरद पवार ने लोकसभा चुनाव के वक्त जता दिया था कि वो अपनी विरासत अब अगली पीढ़ी को सौंप सकते हैं. पवार ने चुनाव में अपने पोते पार्थ पवार को अपनी लोकसभा सीट से चुनाव मैदान में उतारा था. उनके बड़े भाई अप्पा साहेब पवार के पोते रोहित पवार भी राजनीतिक विरासत संभालने की रेस में हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)