पश्चिम बंगाल (West Bengal) में उप चुनाव होने. आसनसोल (Asansol) लोकसभा सीट पर वोटिंग होनी है. इससे पहले पहले तृणमूल कांग्रेस (Trinmool congress) के एक विधायक नरेंद्र नाथ चक्रवर्ती का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह बीजेपी समर्थकों से कहते हैं कि वे चुनाव के दिन बाहर न आएं, न ही वोट डालें. अगर ऐसा किया तो इसके खतरनाक परिणाम भुगतने होंगे.
इसके बाद बीजेपी ने शिकायत के लिए चुनाव आयोग का रुख किया है.
इस वीडियो के तेजी से वायरल होने के बाद तृणमूल कांग्रेस के विधायक नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए बीजेपी का एक प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को भारत निर्वाचन आयोग (ECI) से मिला.
चुनाव आयोग से मिलने के बाद पश्चिम बंगाल बीजेपी अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने कहा, "टीएमसी के नरेंद्र नाथ चक्रवर्ती (एक वायरल वीडियो में) ने खुले तौर पर कहा कि अगर लोग आसनसोल में एलएस उपचुनाव के लिए मतदान करने जाते हैं तो वह किसी के जीवन की जिम्मेदारी नहीं लेंगे और वह मान लेंगे कि ऐसे लोगों ने बीजेपी को वोट दिया. सीईसी ने हमें उनके खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया है."
वहीं राज्यसभा सदस्य और बीजेपी के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अनिल बलूनी ने ट्वीट किया, 'पांडवेश्वर से ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस के विधायक नरेन चक्रवर्ती प्रेस कांफ्रेंस में आसनसोल के मतदाताओं को खुलेआम धमकी दे रहे हैं कि अगर बंगाल में रहना मुश्किल हो जाएगा तो वे भाजपा को वोट देते हैं."
बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी ने भी वीडियो को ट्वीट कर लिखा, "नरेंद्र चक्रवर्ती पांडबेश्वर विधानसभा के विधायक को अपने अधीनस्थों को फरमान जारी करते देखा जा सकता है कि बीजेपी समर्थकों को वोट देने से कैसे रोकें. पांडाबेश्वर विधानसभा क्षेत्र आसनसोल लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है जहां लगभग दो सप्ताह में उपचुनाव होने जा रहे हैं."
बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख और बंगाल के सह प्रभारी अमित मालवीय ने भी वीडियो को पोस्ट किया और लिखा..."इस तरह के अपराधियों को जेल में डाल देना चाहिए, लेकिन बंगाल में ममता बनर्जी उन्हें संरक्षण देती हैं. बंगाल विधानसभा में हंगामा हुआ. टीएमसी विधायकों ने अब चीफ व्हिप मनोज तिग्गा समेत बीजेपी विधायकों पर हमला किया क्योंकि वे रामपुरहाट हत्याकांड पर चर्चा की मांग कर रहे थे और अब एक विधायक बीजेपी वोटरों को धमका रहे हैं."
बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा, कि टीएमसी के विधायक ने ममता बनर्जी के माध्यम से ये धमकी दी है. अगर बीजेपी के किसी नेता ने ऐसा कहा होता तो सारी विपक्षी पार्टी उसे लोकतंत्र की हत्या बताते अब वे कहां है?" उन्होंने कहा कि "आज बंगाल बम और बारूद के ढेर पर बैठा है."
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)