ADVERTISEMENTREMOVE AD

उद्धव ठाकरे: कुर्सी से दूरी, घर छोड़ा, इमोशनल कार्ड चला, लेकिन फायदा क्या हुआ?

क्या अब शिवसेना से उद्धव ठाकरे की विदाई होगी?

Updated
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

"शिवसेना हिंदुत्व से दूर नहीं हो सकती. मैं सदन के पटल पर हिंदुत्व के ऊपर बोलने वाला पहला मुख्यमंत्री हूं."

"कुल्हाड़ी भी लकड़ी की होती है, लेकिन उससे पेड़ काटा जाता है."

"जो नाराज विधायक हैं वो आएं, मैं कुर्सी छोड़ने के लिए तैयार हूं."

ये कुछ डायलॉग हैं जो मायानगरी मुंबई से निकली है. लेकिन ये डायलॉग्स किसी बॉलीवुड की फिल्म के नहीं बल्कि महाराष्ट्र के मौजूदा मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) के हैं. महाराष्ट्र में जारी सियासी संकट के बीच मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने बुधवार को कभी बाउंसर फेंके तो कभी यॉर्कर. लेकिन उनकी न मौसम साथ दे रहा न पिच. यहां तक कि अपने खिलाड़ी ही कप्तान से नाराज हुए बैठे हैं.

0

उद्धव के खिलाफ 'फील्डिंग सेट'

दरअसल, शिवसेना नेता और मंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) ने विधायकों की टीम के साथ उद्धव ठाकरे के खिलाफ बगावत का बिगुल फूंक दिया है. एक दो नहीं 30 से ज्यादा विधायकों को लेकर महाराष्ट्र से सूरत और अब असम के गुवाहाटी पहुंच गए. सरकार तो दूर अब शिवसेनाटूटने की कगार पर है.

इसी बीच उद्धव ठाकरे ने फेसबुक के जरिए भावुक अपील की, कुर्सी छोड़ने की बात कही फिर बोरिया बिस्तर यानी सीएमआवास से अपना सामान बांधा, गले में सर्वाइकल कॉलर लगाए सीएम आवास से बाहर आएं. पत्नी और बेटे अलग गाड़ी से निकले, समर्थकों का हुजूम, खानदानी घर मातोश्री पर फूल माले. लेकिन क्या ये सब काम आया? फिलहाल तो जवाब है, नहीं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

उद्धव ठाकरे ने फेसबुक अपील में कहा, "

मैं अपना त्याग पत्र दूंगा यदि वे मेरे सामने आते हैं और मांगते हैं. अगर कोई विधायक चाहता है कि मैं मुख्यमंत्री नहीं रहूं, तो मैं अपना सारा सामान वर्षा बंगले से मातोश्री ले जाने के लिए तैयार हूं.

उद्धव ठाकरे ने जब ये अपील की तो लगा कि शायद विधायकों की बगावत रुक जाएगी. या फिर बीच का कोई रास्ता निकलेगा. लेकिन ऐसा नहीं हुआ.

उद्धव ठाकरे के बयान के कुछ ही देर बाद एकनाथ शिंदे ने ट्विटकर फ्रंट फुट पर आकर बल्लेबाजी करते हुए साफ कह दिया कि शिवसेना को एनसीपी और कांग्रेस से गठबंधन तोड़ना होगा. शिंदे ने कहा,

  1. पिछले ढाई वर्षों में, एमवीए सरकार ने केवल घटक दलों को फायदा पहुंचाया, और शिवसैनिकों को भारी नुकसान हुआ.

  2. घटक दल मजबूत हो रहे हैं, शिवसेना का व्यवस्थित रूप से गबन किया जा रहा है.

  3. पार्टी और शिवसैनिकों के अस्तित्व के लिए अस्वाभाविक मोर्चे से बाहर निकलना जरूरी है.

  4. महाराष्ट्र के हित में अब निर्णय लेने की जरूरत है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मतलब साफ था कि सीएम की कुर्सी से ज्यादा गठबंधन तोड़ने पर जोर है और बीजेपी के साथ दोबारा गठबंधन करने की चाहत. इसे ऐसे भी समझ सकते हैं कि एकनाथ शिंदे ने उद्धव के गठबंधन वाले फैसले को पूरी तरह से गलत बताया है.

वहीं उद्धव ठाकरे की अपील बेअसर होती दिख रही है. न्यूज एजेंसी एएनआई की माने को सीएम ठाकरे की अपील के बावजूद आज सुबह एकनाथ शिंदे गुट में शामिल होने के लिए तीन और विधायक गुवाहाटी पहुंच गए हैं. इससे पहले 22 जून को चार और विधायक गुवाहाटी के Radisson Blu होटल पहुंचे. जहां एकनाथ शिंदे बाकी विधायकों के साथ रुके हुए हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

यही नहीं शिंदे पहले ही दावा कर चुके हैं कि वो किसी पार्टी में शामिल नहीं होंगे और शिवसेना में ही रहेंगे. मतलब क्या अब शिवसेना से उद्धव ठाकरे की विदाई होगी?

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×