ADVERTISEMENTREMOVE AD

शपथ समारोह में शामिल नहीं हुए सोनिया और राहुल, खत लिखकर बधाई

मुंबई के शिवाजी पार्क में उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

मुंबई के शिवाजी पार्क में आज उद्धव ठाकरे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. बुधवार रात उद्धव के बेटे आदित्य ठाकरे ने मुंबई से दिल्ली आकर सोनिया गांधी से मुलाकात की थी और शपथ ग्रहण समारोह में आने का न्योता दिया था. लेकिन आज शाम सोनिया ने उद्धव ठाकरे के नाम एक खत लिखकर शपथ ग्रहण समारोह में शामिल न हो पाने के लिए खेद जताया. इसके साथ ही उन्होंने उद्धव ठाकरे को उनकी नई पारी के लिए शुभकामनाएं दी हैं.

इसी तरह राहुल गांधी ने भी उद्धव को खत लिखकर बधाई दी है, और समारोह में शामिल न होने पर अफसोस जताया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
मुंबई के शिवाजी पार्क में  उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली.

देश को बीजेपी से खतरा है

उद्धव ठाकरे को लिखे पत्र में सोनिया गांधी ने कहा, "कल आदित्य ठाकरे ने आपकी ओर से मुंबई में शपथ ग्रहण समारोह का न्योता देने के लिए मुझसे मुलाकात की. मुझे खेद है कि मैं समारोह में उपस्थित नहीं रह पाउंगी.

शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस एक ऐसे असाधारण परिस्थितियों पर एक साथ आए हैं, जब देश को बीजेपी से खतरा है. राजनीतिक वातावरण बेहद जहरीला हो गया है, अर्थव्यवस्था गिर रही है और किसानों को बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस ने एक कॉमन प्रोग्राम पर सहमति भरी है और मैं इस बात को लेकर आश्वस्त हूं कि हम तीनों इसमें मौजूद सभी बिंदुओं को लेकर जुड़े हुए कार्यक्रमों को लागू करेंगे. महाराष्ट्र के लोग भी उम्मीद करते हैं कि ये गठबंधन एक पारदर्शी, जिम्मेदार, सक्रिय सुशासन देगी और हम सब मिलकर इन उम्मीदों को पूरा करना सुनिश्चित करेंगे.

नई पारी की शुरुआत पर मैं आपको व्यक्तिगत तौर पर बधाई देती हूं.

0

राहुल गांधी ने भी लिखा खत

इसी तरह राहुल गांधी ने भी उद्धव ठाकरे को खत लिखकर शपथ ग्रहण समारोह में शामिल न होने पर अफसोस जताते हुए उन्हें बधाई दी है. राहुल ने खत में लिखा कि महाराष्ट्र के लोगों को इस गठबंधन से बहुत बड़ी उम्मीदें हैं, और मुझे भरोसा है कि ये गठबंधन उन्हें स्थिर, सेक्युलर और गरीबों की हितैषी सरकार देगी.

मुंबई के शिवाजी पार्क में  उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×