पालघर चुनाव प्रचार के दौरान शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने एक ऑडियो क्लिप जारी कर दावा किया है कि सीएम देवेंद्र फडणवीस किस तरह उनकी पार्टी के खिलाफ साजिश कर रहे हैं. इस ऑडियो क्लिप में बीजेपी कार्यकर्ताओं और नेताओं को पालघर चुनाव जीतने के लिए साम, दाम, दंड, भेद का इस्तेमाल करने की बात की जा रही है. उद्धव ठाकरे का दावा है कि ये आवाज सीएम फडणवीस की है.
इस ऑडियो में कहा जा रहा है कि शिवसेना ने पीठ में छूरा घोंपने का काम किया है चुनाव जीतकर उसे सबक सिखाना है.
ऑडियो में कहा जा रहा है, 'हमें एक बड़ी लड़ाई लड़नी है. अगर कोई अपने अस्तित्व को चुनौती दे रहा हो या अपने साथ विश्वासघात कर रहा है, कोई पार्टी अगर अपना दोस्त कहते हुए पीठ में छूरा घोंपने का काम कर रही हो, तो हमें कैसे रिएक्ट करना चाहिए?'
जिसके खून में बीजेपी है वो शांत नहीं बैठ सकता, अब इतना बड़ा हमला हमें करना चाहिए कि समझ आ जाए बीजेपी क्या है. जब मैं ये सब बता रहा हूं तब आप समझिए इसका मतलब ‘‘साम, दाम, दंड, भेद’’ है.
आडियो में ये भी कहा जा रहा है कि ''अगर ये चुनाव जीतना है तो जैसे को तैसा उत्तर देना होगा. किसी की दादागिरी मैं चलने नहीं दूंगा. कोई अगर दादागिरी करने की कोशिश करेगा तो उससे ज्यादा दादागिरी मुझे आती है. ये सब आप लोगों को ध्यान में रखना चाहिए. आप सबके साथ मैं पूरी ताकत के साथ खड़ा हूं. ये आप ध्यान में रखें ''अरे को कारें ही करना है'' यानी कोई दम देने की बात कर रहा है तो उससे उसकी भाषा में बात करना.
इस ऑडियो क्लिप को जारी करने के बाद उद्धव ठाकरे ने चुनाव आयोग से कार्रवाई करने की मांग की है. वहीं, शिवसेना नेता संजय राउत ने सवाल किया है कि क्या मुख्यमंत्री गुंडागिरी को प्रोत्साहन दे रहे हैं. वहीं बीजेपी ने इस ऑडियो क्लिप को फर्जी करार दिया है और आज बीजेपी भी चुनाव आयोग में शिकायत करेगी. बीजेपी का कहना है कि ऑडियो में आवाज सीएम का नहीं है. बल्कि शिवसेना उनके खिलाफ साजिश कर रही है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)