ADVERTISEMENTREMOVE AD

भारत-चीन विवाद के लिए कांग्रेस और नेहरू जिम्मेदार-केंद्रीय मंत्री 

केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने राहुल गांधी के चीन पर दिए बयान का जवाब दिया

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

भारत और चीन के बीच बिगड़ते रिश्तों ने अब राजनीतिक रूप भी ले लिया है. विपक्षी पार्टी कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने हाल ही में सरकार से कहा कि वो इस बात का भरोसा दिलाए कि चीनी सैनिकों ने भारतीय सीमा में घुसपैठ नहीं की. अब इस बयान को लेकर पीएमओ में राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने एक बार फिर नेहरू का जिक्र किया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

केंद्रीय मंत्री ने चीन को लेकर कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. उन्होंने इसे कांग्रेस की ही देन बताया. जितेंद्र सिंह ने कहा,

“कांग्रेस लगातार आलोचना करनी शुरू कर देती है बिना ये जाने कि चीन राहुल गांधी के महान दादाजी नेहरू का ही छोड़ा हुआ सामान है. जो चाउ एन लाई के साथ दिल्ली की सड़कों पर घूमे और उनके साथ मौजूद लोग हिंदी-चीनी भाई-भाई का नारा लगा रहे थे. उसके बाद जो 1962 में हुआ वो इतिहास में दर्ज है और उसकी कीमत हम आज तक चुका रहे हैं.”

दरअसल राहुल गांधी ने एक खबर को लेकर ट्वीट किया था, जिसमें कहा गया था कि एलएसी पर अब बातचीत से हल निकाला जाएगा. इसे लेकर राहुल ने पूछा था कि सरकार सरकार को ये भरोसा दिलाना चाहिए कि भारतीय जमीन पर एक भी चीनी सैनिक ने कदम नहीं रखा था.

पीएम मोदी और ट्रंप के बीच बातचीत

चीन के मुद्दे को लेकर पीएम मोदी ने फोन पर ट्रंप से बातचीत की. इस पूरे सीमा विवाद पर पीएम मोदी ने ट्रंप को जानकारी दी. इससे पहले जब ट्रंप ने कहा था कि उन्होंने चीन के मुद्दे पर पीएम मोदी से बात की थी, तब भारत सरकार ने इसे तुरंत खारिज कर दिया था और कहा था कि अप्रैल के बाद पीएम मोदी और ट्रंप के बीच कोई बातचीत नहीं हुई है. लेकिन हाल ही में पीएमओ की तरफ से ये बताया गया कि चीन सहित कई मुद्दों पर इन दोनों नेताओं ने बातचीत की.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×