ADVERTISEMENTREMOVE AD

UP कैबिनेट के मंत्री ने कहा- उपचुनाव में हार के लिए योगी जिम्मेदार

अब विपक्ष ही नहीं, यूपी बीजेपी सरकार के मंत्री भी अपनी ही सरकार और उसके मुखिया के खिलाफ बोलने लगे हैं.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

फूलपुर-गोरखपुर के बाद कैराना-नूरपुर की हार बीजेपी और योगी सरकार के लिए बड़ा झटका साबित हो सकती है, क्योंकि अब विपक्ष ही नहीं, बीजेपी सरकार के मंत्री भी अपनी ही सरकार और उसके मुखिया के खिलाफ बोलने लगे हैं. योगी कैबिनेट के 'बागी' मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने राज्य में उपचुनाव में हार के लिए योगी आदित्यनाथ को जिम्मेदार बताया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हार की जिम्मेदारी राजा की होती है: राजभर

एक कार्यक्रम में शामिल होने रविवार को बहराइच जनपद पहुंचे मंत्री राजभर ने उपचुनावों में पार्टी की हार के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने कहा, "हार की जिम्मेदारी हमेशा राजा की होती है.2017 का विधानसभा चुनाव केशव प्रसाद मौर्य के नेतृत्व में लड़ा गया. उस दौरान सैनी, कुशवाहा, मौर्या समेत तमाम पिछड़ी जातियों में केशव प्रसाद को सीएम बनाने के लिए बीजेपी को वोट किया, लेकिन सीएम योगी बन गए, इससे भी लोगों में नाराजगी है."

कैबिनेट मंत्री ने कहा, "हमारी सरकार में पिछड़ों, दलितों और अल्पसंख्यकों को नीचे से ऊपर तक कहीं उचित हिस्सेदारी नहीं मिल पा रही है. पांत में बैठे लोगों में पूड़ी परोसने वाला उसे ही सबसे पहले पूड़ी देता है, जिसका वो खास होता है."

कई बार सरकार के खिलाफ खोल चुके हैं मोर्चा

ओमप्रकाश राजभर योगी आदित्यनाथ से खासा नाराज बताए जाते हैं. ऐसे में गाहेबगाहे उनका असंतोष खुलकर बाहर आ जाता है. सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के मुखिया ओमप्रकाश राजभर कई बार गठबंधन से बाहर जाने के संकेत दे चुके हैं. इसी साल अप्रैल के महीने में उन्होंने कहा था कि सीएम योगी मेरी बात नहीं सुनते हैं, हमें अपनी बात मनवाने के लिए बार-बार दिल्ली जाना पड़ता है. अपनी ही सरकार पर वो भ्रष्टाचार और अधिकारियों के मनमानी तक आरोप लगा चुके हैं.

(इनपुट: एजेंसी)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×