यूपी चुनाव के मद्देनजर पीएम नरेंद्र मोदी ने रविवार को अलीगढ़ में रैली की. मोदी ने विपक्ष पर आरोप लगाते हुए कहा, “वह बीजेपी को विधानसभा चुनावों में जीतने से रोकने की हर कोशिश कर रहे हैं. सीएम अखिलेश यादव को बीजेपी से डर लग रहा है."
उत्तर प्रदेश में 11 फरवरी से सात चरणों में विधानसभा चुनाव शुरु हो रहे है.
पीएम मोदी ने समाजवादी-कांग्रेस के गठबंधन को निशाना बनाते हुए कहा, “ये लोग चुनाव लड़ने के लिए साथ नहीं आए है. बल्कि इसलिए साथ आए है क्योंकि उन्हें लगता है कि अगर बीजेपी सत्ता में आ गई, तो ऐसे कानून बना दिए जाऐंगे जिसके तहत घोटाला करने की जगह ही नहीं बचेगी.”
वे अपने आपको बचाने के लिए एक दूसरे का हाथ पकड़ रहे हैं. यूपी की जनता को न्याय चाहिए. आपको न्याय दिलाने के लिए यह हमारी लड़ाई है.नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री
पीएम मोदी ने कहा, यूपी के लोग कमल चाहते हैं और SCAM को बेदखल करना चाहते है. SCAM का मतलब पीएम मोदी ने शनिवार को बताया था समाजवादी-कांग्रेस-अखिलेश-मायावती.
पीएम मोदी ने यूपी में क्राइम की घटनाओं के बढ़ने की भी बात कही और माफियाओं को बाहर करने की बात कही.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)