उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election में सियासी घमासान मचा हुआ है. जहां एक तरफ बीजेपी क्षेत्र में विकास दावा करती हुऊ जनविश्वास यात्रा निकाल रही है. वहीं घाटमपुर विधानसभा के फत्तेपुर गांव में सड़क के गड्ढों से परेशान गांववालों ने चुनाव बहिष्कार का ऐलान कर दिया है, जिससे विधानसभा में खलबली मच गई है. ग्रामीणों ने मुख्य मार्ग पर "रोड नहीं तो वोट नहीं" का बैनर लगा कर विरोध प्रदर्शन किया.
ग्रामीणों का आरोप है कि पिछले 15-20 सालों से उनके गावों को मुख्य हाइवे से जोड़ने वाली सड़क विशालकाय गड्ढों में गुम हो गई है. प्राथमिक स्कूल के ठीक सामने से गुजरी मुख्य सड़क के बड़े बड़े गड्ढों में भरे पानी मे स्कूल जाने वाले बच्चे गिर कर घायल हो जाते हैं.
गांव के लोगों ने बैनर लेकर प्रदर्शन किया और मतदान न करने का एलान किया, गांव के प्रधान सुधीर कोरी के मुताबिक 'ग्रामीणों ने जिला पंचायत अध्यक्ष स्वप्निल वरुण को प्रस्ताव भी भिजवाया गया है. पूर्व कैबिनेट मंत्री कमलारानी वरुण और वर्तमान बीजेपी विधायक उपेन्द्र पासवान के सामने बार-बार सड़क की समस्या रखने पर भी किसी का ध्यान नहीं गया है, जिससे ग्रामीण आक्रोशित हैं और मतदान बहिष्कार का मन बना चुके हैं.'
मामले पर क्षेत्रीय बीजेपी विधायक उपेन्द्र पासवान ने माना की बहुत गड्ढे सड़क पर हैं और बरसात से जलभराव भी हो चुका है. अगली विधायकी में सड़क बनवाई जाएगी.'
(इनपुट विवेक)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)