ADVERTISEMENTREMOVE AD

यूपी निकाय चुनाव में क्यों साथ नहीं लड़े अखिलेश, जयंत और चंद्रशेखर?

यूपी निकाय चुनाव में साथ नहीं आने पर क्या बोले जयंत चौधरी?

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनाव के नतीजे आने के बाद राष्ट्रीय लोक दल (आरएलडी) के मुखिया जयंत चौधरी ने साफ किया कि समाजवादी पार्टी के साथ इन चुनाव में गठबंधन नहीं था. आरएलडी और सपा ने 2022 में विधानसभा चुनाव साथ में लड़ा था और इसका फायदा नतीजों में देखने को मिला था. इस गठबंधन में चंद्रशेखर आजाद की आजाद समाज पार्टी (एएसपी) का भी साथ मिल गया था और कयास लगाए जा रहे थे कि तीनों नेता मिलकर चुनाव लड़ेंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्विंट हिंदी से बातचीत के दौरान जयंत चौधरी ने बताया कि चुनाव से पहले गठबंधन की कोशिश जरूर हुई लेकिन कार्यकर्ताओं की महत्वाकांक्षाओं को देखते हुए यह प्रयोग सफल नहीं हो पाया.

"अखिलेश जी ने खुद बोला था कि नगर निकाय चुनाव में गठबंधन नहीं हो पाया. यह छोटे चुनाव थे जहां कार्यकर्ताओं की अपनी महत्वाकांक्षाए होती हैं. हमने अंत तक कोशिश की लेकिन गठबंधन पर समझौता नहीं हो पाया. हम सब ने यह चुनाव अकेले लड़ा. अगर आरएलडी की बात करें तो हम पूर्व में इन चुनावों में नहीं लड़े हैं लेकिन इस बार हम सहारनपुर से लेकर पीलीभीत तक जीते हैं. अलीगढ़, हापुड़, मथुरा, नंदगांव बिजनौर में भी हम जीते हैं. कहीं नगर पंचायतों में आरएलडी ने बढ़िया प्रदर्शन किया."
जयंत चौधरी, RLD नेता

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के करीबी सूत्रों की माने तो आरएलडी और चंद्रशेखर की एएसपी के साथ गठबंधन का प्रयास अंत समय तक हुआ था लेकिन सीट के बटवारे को लेकर बात नहीं बन पाई जिसके बाद अलग-अलग चुनाव लड़ने का निर्णय लिया.

उत्तर प्रदेश में कई ऐसी सीटें थी जहां पर सपा और आरएलडी दोनों पार्टियों ने अपने प्रत्याशी खड़ा किए थे. राजनीतिक गलियारों में कयास लगाये जाने लगे थे कि गठबंधन में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है.

मीडिया रिपोर्ट में यह बात भी सामने आई कि चुनाव प्रचार के दौरान दोनों नेता किसी मंच पर साथ दिखाई नहीं दिए. इस पर जवाब देते हुए जयंत चौधरी ने कहा, "हम दोनों एक साथ कैसे देखे जाते अगर हम दोनों साथ चुनाव नहीं लड़ रहे हैं."

निकाय चुनाव के दौरान दोनों पार्टियों में आई दूरी से आने वाले महत्वपूर्ण 2024 लोक सभा चुनाव को लेकर गठबंधन के खत्म होने कयास लगने शुरू हो गए थे. जयंत चौधरी ने हालांकि साफ किया कि आगे आने वाले चुनाव में दोनों पार्टियां साथ में मैदान में रहेंगी.

"यह नतीजे हमारे लिए झटका नहीं है. निकाय चुनाव में अगर ग्रामीण क्षेत्रों की बात करें तो वहां वहां हमने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है. बीजेपी उम्मीदवारों से ज्यादा तो निर्दलीय जीते हैं. अगर बड़ी तस्वीर की बात करें तो गठबंधन अभी भी है लेकिन इन चुनावों में जमीनी स्तर पर गठबंधन नहीं हो पाया. उनके भी प्रत्याशी थे हमारे प्रत्याशी थे दोनों मानने को तैयार नहीं थे तो हमें छूट देनी पड़ी."
जयंत चौधरी, RLD नेता

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×