यूपी चुनाव 2022 में चुनाव खत्म हो चुका है. 10 मार्च को नतीजे आने हैं, लेकिन उससे पहले रिपब्लिक (Republic-Matrize) का एग्जिट पोल आ चुका है. बीजेपी की सरकार बनती दिख रही है. सीटों की बात करें तो एसपी को 119-134, बीजेपी को 262-277 और बीएसपी को 7-15 सीटें मिलती दिख रही हैं. अन्य को 2-6 सीट मिल सकती है. साल 2012 के नतीजों की बात करें तो एसपी को 224, बीएसपी को 80, बीजेपी को 47 और कांग्रेस को 28 सीट मिली थी. वहीं 2017 में बीजेपी को 312, एसपी को 47, बीएसपी को 19 और कांग्रेस को 7 सीट मिली.
एग्जिट पोल में बीजेपी का वैसा प्रदर्शन-जैसा SP ने 2012 में किया था
रिपब्लिक के एग्जिट पोल को देखें तो एग्जिट पोल में अबकी बार बीजेपी का वैसा ही प्रदर्शन है, जैसा साल 2012 में एसपी का था. अबकी बार बीजेपी को 262-277 सीट मिल सकती है. साल 2012 में एसपी को 224 सीट मिली थी.
रिपब्लिक एग्जिट पोल की बात करें तो एसपी को 119-134 सीट मिलती दिख रही है. साल 2012 में एसपी को 224 सीट मिली थी. वहीं 2017 में एसपी को 47 सीट. यानी अबकी बार एसपी का प्रदर्शन तो अच्छा रहा, लेकिन सरकार बनाने में चूक गई.
एग्जिट पोल में बीएसपी की बुरी हाल
उत्तर प्रदेश चुनाव 2022 के लिए रिपब्लिक के एग्जिट पोल को देखें तो बीएसपी की बुरी हार हो सकती है. पिछले 10 सालों में बीएसपी को सबसे कम सीट मिलती दिख रही है. बीएसपी को 7-15 सीट मिल सकती है. वहीं 2017 में बीएसपी को 19 और 2012 में 80 सीट मिली थी.
क्या कांग्रेस वोट प्रतिशत बढ़ा पाएगी?
रिपब्लिक के एग्जिट पोल को देखें तो कांग्रेस की स्थिति कुछ सही नहीं लग रही. साल 2017 में कांग्रेस को 7 सीट और 2012 में 28 सीट मिली थी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)