ADVERTISEMENTREMOVE AD

राज्यसभा में SP नेता के बयान पर बवाल, हंगामे के बाद मांगी माफी

संसद के मॉनसून सत्र का बुधवार को तीसरा दिन था. संसद के दोनों सदनों में जमकर हंगामा हुआ

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

राज्यसभा में बुधवार को समाजवादी पार्टी के नेता नरेश अग्रवाल के बयान पर जमकर हंगामा हुआ. हंगामे से बाद उप सभापति ने कार्यवाही से नरेश अग्रवाल के बयान को हटा दिया. दरअसल, नरेश अग्रवाल ने हिंदू देवी-देवताओं के नाम को शराब के साथ जोड़कर बयान दिया था जिसके बाद सदन में हंगामा हो गया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

राज्यसभा में नरेश अग्रवाल गोरक्षा के नाम पर मॉब लिंचिंग पर चर्चा में हिस्सा ले रहे थे, इस दौरान उन्होंने 1991 की एक घटना का जिक्र किया, जब वो उस स्कूल में गए, जिसे जेल में तब्दील कर दिया गया था.

उन्होंने कहा कि हिंदुओं के कुछ देवताओं के नामों को शराब की किस्मों से जोड़ा गया था और ये बातें स्कूल की दीवार पर लिखी हुई थीं. सत्ता पक्ष की तरफ इशारा करते हुए अग्रवाल ने कहा कि ये पंक्तियां 'आपके लोगों' द्वारा लिखी गई थीं.

0

बीजेपी ने नरेश अग्रवाल पर हमला करते हुए उनसे माफी मांगने की मांग की.

संसदीय कार्यमंत्री अनंत कुमार ने कहा कि नरेश अग्रवाल का बयान हिंदू धर्म का अपमान है और उन्हें माफी मांगनी चाहिए. वित्तमंत्री अरुण जेटली ने कहा कि अगर अग्रवाल ने अपमानजनक टिप्पणी सदन के बाहर की होती तो उनपर मुकदमा दर्ज कराया जा सकता था.

नरेश अग्रवाल ने जताया खेद

हंगामा बढ़ने के बाद नरेश अग्रवाल ने कहा कि उनके बयान का गलत मतलब निकाला गया. हर मुद्दे को राजनीति मुद्दा नहीं बनाना चाहिए. उन्होंने कहा कि कार्यवाही से जैसे ही उनके बयान को हटाया गया उन्होंने अपने शब्दों को वापस ले लिया. लेकिन बीजेपी सदस्यों ने हंगामा बंद नहीं किया और वो लगातार नारे लगाते रहे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

लोकसभा में भी हंगामा

ADVERTISEMENTREMOVE AD

लोकसभा में बुधवार को विपक्षी दलों ने किसानों से जुड़े मुद्दों पर तत्काल बहस की मांग की. लेकिन स्पीकर की तरफ से उनकी मांग ठुकराए जाने के बाद कांग्रेस के नेतृत्व में विपक्षी दलों ने सदन से वॉकआउट किया.

सदन की कार्यवाही शुरू होते ही कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि उन्होंने किसानों की समस्याओं से जुड़े मुद्दों पर बहस के लिए स्थगन का नोटिस दिया है, लेकिन उन्हें इसकी अनुमति नहीं दी गई.

खड़गे ने कहा

किसान बड़े पैमाने पर समस्याएं झेल रहे हैं. वो आत्महत्या कर रहे हैं. कृषि क्षेत्र पूरी तरह गड़बड़ा गया है और उनकी समस्याएं बढ़ रही हैं. केंद्र सरकार इस संकट को दूर करने में नाकाम रही है.

मल्लिकार्जुन खड़गे ने मांग की कि देशभर में कृषि ऋण को माफ कर दिया जाए और किसानों को उनके वास्तविक खर्च पर 50 प्रतिशत लाभ के साथ एमएसपी दिया जाए.

लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने भी खड़गे से बहस के दौरान अपनी बात उठाने को कहा, लेकिन खड़गे ने तत्काल बहस की मांग की. महाजन ने जब उनकी मांग नामंजूर कर दी तो वाम, तृणमूल, समाजवादी पार्टी, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी, राष्ट्रीय जनता दल, जनता दल (यू) और नेशनल कांफ्रेंस समेत सभी विपक्षी दलों के सदस्य उठकर सदन से बाहर चले गए.

इससे पहले कांग्रेस के नेतृत्व में विपक्ष ने मुद्दे पर हंगामा किया, जिसके कारण महाजन को दोपहर 12 बजे तक के लिए सदन की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी. दरअसल, खड़गे ने मुद्दा उठाना चाहा था, लेकिन उन्हें इसकी अनुमति नहीं दी गई.

हंगामे के बीच अध्यक्ष ने प्रश्नकाल चलाने की कोशिश की. लेकिन सदन में हंगामा न रुकता देख उन्हें कार्यवाही को स्थगित करना पड़ा.

उन्होंने कहा, "आप केवल हंगामा करना चाहते हैं. आप चर्चा नहीं करना चाहते."

ADVERTISEMENTREMOVE AD

[ हमें अपने मन की बातें बताना तो खूब पसंद है. लेकिन हम अपनी मातृभाषा में ऐसा कितनी बार करते हैं? क्विंट स्वतंत्रता दिवस पर आपको दे रहा है मौका, खुल के बोल... 'BOL' के जरिए आप अपनी भाषा में गा सकते हैं, लिख सकते हैं, कविता सुना सकते हैं. आपको जो भी पसंद हो, हमें bol@thequint.com भेजें या 9910181818 पर WhatsApp करें. ]

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×