ADVERTISEMENTREMOVE AD

UPTET:अखिलेश यादव से लेकर प्रियंका गांधी तक,विपक्ष ने पेपर लीक पर BJP को घेरा

हर बार पेपर आउट होने पर योगी जी की सरकार ने भ्रष्टाचार में शामिल बड़ी मछलियों को बचाया है- प्रियंका गांधी

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET) का पेपर लीक होने की वजह से रद्द कर दिया गया है. उत्तर प्रदेश के एडीजी प्रशांत कुमार ने कहा है कि अलग-अलग इलाकों से 23 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास परीक्षा पत्र की फोटोकॉपी मिली है. जो लोग पकड़े गए हैं उसमें कुछ लोग बिहार से हैं, जांच जारी है.

लेकिन अब इस मुद्दे को लेकर यूपी की योगी सरकार को विपक्ष ने घेरना शुरू कर दिया है, किसी ने योगी सरकार को लीक सरकार बताया तो किसी ने पेपर लीक होने की घटना को योगी राज में आम बताया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

"पेपर लीक होना लाखों बेरोजगार अभ्यर्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़"

समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा कि परीक्षा का पेपर लीक होना लाखों बेरोजगार अभ्यर्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ है.

UPTET 2021 की परीक्षा का पेपर लीक होने की वजह से रद्द होना बीसों लाख बेरोजगार अभ्यर्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ है. बीजेपी सरकार में पेपर लीक होना, परीक्षा व परिणाम रद्द होना आम बात है. उप्र शैक्षिक भ्रष्टाचार के चरम पर है. बेरोजगारों का इंकलाब होगा ~ बाइस में बदलाव होगा!
अखलेश यादव

वहीं राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत सिन्हा ने इसे महनत करने वाले लाखों परीक्षार्थी के साथ भद्दा मजाक बताया. उन्होंने ट्वीट किया, "आज होने वाली UP TET की परीक्षा रद्द कर दी गई है. महनत करने वाले लाखों परीक्षार्थी के साथ ये भद्दा मजाक है! उत्तर प्रदेश के युवा इस पेपर लीक सरकार से तंग आ चुके हैं!!"

0

पेपर आउट ही भाजपा सरकार की पहचान बन चुका है- प्रियंका गांधी

इस पेपर लीक पर कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी ने योगी आदित्यनाथ को ट्विटर पर टैग कर लिखा, "भर्तियों में भ्रष्टाचार, पेपर आउट ही भाजपा सरकार की पहचान बन चुका है. आज यूपी टेट का पेपर आउट होने की वजह से लाखों युवाओं की मेहनत पर पानी फिर गया. हर बार पेपर आउट होने पर योगी आदित्यनाथ जी की सरकार ने भ्रष्टाचार में शामिल बड़ी मछलियों को बचाया है, इसलिए भ्रष्टाचार चरम पर है."

उत्तर प्रदेश में अपना बेस बनाने की कोशिश में जुटी आम आदमी पार्टी के संजय सिंह ने कहा, "उत्तर प्रदेश के नौजवानों देखो आपके भविष्य के साथ कैसे खिलवाड़ किया जा रहा है. आदित्यनाथ जी जिन्ना का पेपर ‘हल’ करने में व्यस्त हैं, इस बीच लाखों छात्रों के रोजगार से जुड़ी TET की परीक्षा का पेपर लीक हो गया."

इसके अलावा सोशल मीडिया एप ट्वीटर पर भी #UPTET पहले पर ट्रेंड कर रहा है, आम लोग भी सरकार को घेर रहे हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×