उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के अमरोहा (Amroha) में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM के पदाधिकारियों में बातचीत के दौरान आपसी कहासुनी हो गई, जिसने गोलीबारी का रूप ले लिया. डिडौली इलाके के हटव्वा गांव में चल रही इस मीटिंग में गाजियाबाद के पूर्व AIMIM जिलाध्यक्ष ने लाइसेंसी बंदूक से गाजियाबाद के ही महानगर अध्यक्ष मनमोहन झा पर जानलेवा हमला करते हुए तीन राउंड फायर कर दिए. फयरिंग का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल है.
पहले से था दोनों में विवाद
डिडौली कोतवाली इलाके के हटव्वा गांव में AIMIM के प्रदेश महासचिव शमीम अहमद तुर्क के घर पार्टी पदाधिकारियों की मीटिंग चल रही थी जहां पर गाजियाबाद के लोनी विधानसभा से पूर्व प्रत्याशी मनमोहन झा पहुंचे थे. अमरोहा के पूर्व जिला अध्यक्ष परवेज पाशा भी उस मीटिंग में मौजूद थे. दोनों के बीच पार्टी में पद को लेकर पहले से विवाद चल रहा था.
मीटिंग के दौरान दोनों में कुछ कहासुनी हो गई और विवाद इस कदर बढ़ गया कि परवेज पाशा ने अपने लाइसेंसी बंदूक से मनमोहन झा पर हमला कर दिया.
एक युवक को गोली लगी
फायरिंग में एक युवक के हाथ में गोली लग गई. उसे मामूली चोट आई है. वहीं पार्टी पदाधिकारियों ने डिडौली थाने में जाकर पूर्व जिला अध्यक्ष के खिलाफ तहरीर दी जिसके बाद पुलिस ने परवेज पाशा के खिलाफ जान से मारने की नियत से फायर करने के मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है.
असदुद्दीन ओवैसी ने कहा- पार्टी से बाहर किया जाएगा
मनमोहन झा ने घटना के बाद वीडियो जारी कर कहा कि "मैं तो समझता था कि गोली-बंदूक की राजनीति खत्म हो गई है लेकिन मुझे नहीं पता था कि आज भी लोग बात-बात पर गोली चलाने का काम करते हैं. मेरी कोई गलती नहीं है, पार्टी पदाधिकारियों की मीटिंग में सब लोग बैठे थे, वहां मैं भी बैठा था. अचानक वो (परवेज पाशा) आए, उनके साथ 2-4 लोग और भी थे, पहले मुझपर लात-घूसों की बरसात की, फिर जानलेवा हमला कर दिया." उन्होंने आगे कहा कि
"मैंने असदुद्दीन औवैसी को इस पूरे घटना की जानकारी दी, उन्होंने तुरंत पुलिस में शिकायत दर्ज कराने के निर्देश दिए और कहा कि इन्हें पार्टी से बाहर किया जाएगा."
पुलिस ने मामला दर्ज किया
सीओ सिटी विजय राणा ने बताया कि दोनों के बीच पहले से पद को लेकर विवाद था. इसी को लेकर दोनों के बीच झगड़े की खबरें सामने आई. गोलीबारी में एक व्यक्ति को गोली लगी है और मामूली चोटें आई हैं. मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.
इनपुट- प्रबल प्रभाकर
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)