ADVERTISEMENTREMOVE AD

शिवपाल यादव बोले- अगर अखिलेश नहीं माने तो, मुलायम उनके लिए करेंगे चुनाव प्रचार

"हमने विचार किया कि समान विचारधारा वाली पार्टियां एक हो जाएगा तभी बीजेपी को हराना आसान हो जाएगा".

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले सभी दल एक्टिव हो गए हैं. समाजवादी पार्टी से अलग हुए शिवपाल यादव ने कहा है कि अखिलेश ने नेताजी की बात नहीं मानी तो नेताजी चुनाव प्रचार में उनका साथ देंगे. प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव यूपी चुनाव से पहले अपनी सामाजिक परिवर्तन यात्रा लेकर अमरोहा पहुंचे थे, जहां उन्होंने यह बात कही.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पत्रकारों से बातचीत के दौरान उनसे समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन को लेकर जब सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि, " अखिलेश यादव ने अगर नेताजी (मुलायम सिंह यादव) की बात नहीं सुनी तो वह हमारे लिए (प्रगतिशील समाजवादी पार्टी) का प्रचार करेंगे".

शिवपाल ने कहा कि बीजेपी ने वादे पूरे नहीं किए, जनता उन्हें सत्ता से हटाना चाहती है. "इसीलिए हमने विचार किया कि समान विचारधारा वाली पार्टियां एक हो जाएगा तभी बीजेपी को हराना आसान हो जाएगा".

केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि किसानों को अपनी फसलों का दाम तय करने का अधिकार नहीं है. सरकार रेल, एयरपोर्ट, टेलीफोन सब का निजीकरण कर पूंजीपतियों को फायदा पहुंचा रही है. युवा वर्ग बेरोजगार है. डीजल-पेट्रोल से लेकर बिजली के दाम आसमान पर हैं.

बता दें कि शिवपाल यादव की सामाजिक परिवर्तन यात्रा 2022 में सत्ता परिवर्तन करने के लिए 12 अक्टूबर को मथुरा से शुरू हुई थी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×