ADVERTISEMENTREMOVE AD

यूपी में अवैध निर्माण या दलबदलू नेता, योगी कैबिनेट 2.0 में ऐसे चला बुलडोजर

कब्रिस्तान में अवैध निर्माण से लेकर अपराधियों के सरेंडर न करने पर बुलडोजर चलाया जा रहा है.

Updated
छोटा
मध्यम
बड़ा

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) की सरकार के शपथ ग्रहण को अभी एक हफ्ते भी नहीं बीते हैं. लेकिन बुलडोजर ने अपना काम शुरू कर दिया है. कब्रिस्तान में अवैध निर्माण से लेकर अपराधियों के सरेंडर न करने पर बुलडोजर चलाया जा रहा है. योगी सरकार 2.0 बनने के बाद ऐसी कार्रवाई की फेहरिस्त काफी लंबी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

लखनऊ में बीएसपी नेता के अवैध अपार्टमेंट पर चला बुलडोजर

लखनऊ के हजरतगंज में एलडीए की जमीन पर बने बीएसपी नेता फहाद के अवैध अपार्टमेंट पर बुलडोजर चलाया गया. वहीं जानकीपुरम में अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलने की कार्रवाई हुई. यहां आरबी कॉलेज के मालिक की अवैध संपत्ति थी. बताया जा रहा है कि ये निर्माण साल 2019 से चल रहा था. बार-बार नोटिस के बाद भी इसे रोका नहीं गया. प्रशासन ने मामले से जुड़े 32 कब्जाधारियों के खिलाफ वजीरगंज थाने में एफआईआर दर्ज कराई है.

सहारनपुर में रेप के आरोपियों के सरेंडर न करने पर चला बुलडोजर

सहारनपुर के थाना चिलकाना क्षेत्र के चालाकपुर में पुलिस अचानक बुलडोजर लेकर पहुंच गई. रेप के आरोप में फरार चल रहे आरोपियों के घर पर बुलडोजर चला दिया. यहां गैंगरेप के दो आरोपी भाई लगातार फरार चल रहे थे, उन्हीं को पकड़ने के लिए पुलिस ने ये तरीका निकाला.

बागपत में अवैध कॉलोनी पर चला योगी का बुलडोजर

बागपत में अतिक्रमण किए गए 10 बीघा जमीन पर डीएम के निर्देश पर योगी का बुलडोजर चला. कॉलोनी के निर्माण को प्राधिकरण की टीम ने ध्वस्त कर दिया. बागपत के यमुना तट किनारे पक्का घाट पर अवैध रूप से लगभग 10 बीघा जमीन पर कॉलोनी का निर्माण चल रहा था. जिसकी शिकायत मिलने पर डीएम बागपत राजकमल यादव ने विकास प्राधिकरण की टीम को मौके पर भेजा और कॉलोनी के निर्माण पर बुलडोजर चलावा कर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई कराई.

मेरठ में माफिया की अवैध संपत्ति पर चला था बुलडोजर

मेरठ पुलिस ने पुलिस कस्टडी से फरार ढाई लाख के इनामी बदन सिंह बद्दो और उसके सहयोगी द्वारा अवैध तरीके से जमीन कब्जा कर उस पर मार्केट और फैक्ट्री बनाने के मामले में सख्ती की. पुलिस ने जमीन को कब्जा मुक्त कराया. पहले भी बदन सिंह बद्दो की करोड़ों रुपए की कोठी का ध्वस्तीकरण किया गया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कानपुर में अवैध कब्जे से मुक्त कराई गई जमीन

शपथ ग्रहण के बाद कानपुर में भी बाबा का बुलडोजर चला. यहां पर भू माफियाओं ने तालाब की जमीन पर कब्जा कर अवैध तरीके से मकान बनाया था, जिसे कानपुर विकास प्राधिकरण ने खाली करवाया. कानपुर के कई मुहल्ले और कस्बों में अवैध कब्जा करने वालों के खिलाफ प्रशासन ने बुलडोजर चलाया. कानपुर प्रशासन ने दावा किया है कि अबतक 0.23 हेक्टेयर जमीन को अवैध कब्जे से मुक्त करा लिया गया है.

शामली में सरकारी जमीनों पर हुए अतिक्रमण पर चला बुलडोजर

शामली के कस्बा थानाभवन में कब्रिस्तान में अवैध रूप से किए गए अतिक्रमण पर एसडीएम शामली राजस्व विभाग की टीम के साथ बुलडोजर लेकर पहुंचे. थानाभवन की कालरु पट्टी में स्थित कब्रिस्तान में करीब 1300 वर्ग मीटर भूमि पर अवैध अतिक्रमण करने की सूचना मिली थी. अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत करीब 200 वर्ग मीटर पर किए गए कब्जे को बुलडोजर से हटाया गया. अतिक्रमणकारियों को चिन्हित कर एंटी भू माफिया के तहत कार्रवाई होगी.

कब्रिस्तान की जगह पर प्रधानमंत्री आवास योजना से मकान बनाए गए हैं. भू माफियाओं ने कब्रिस्तान की भूमि का बैनामा भी कर दिया. इसी भूमि में अवैध रूप से टावर भी लगाया गया है. नगर पंचायत भी अतिक्रमण के इस मामले में पीछे नहीं है. कब्रिस्तान की जमीन में बनाए गए मकानों पर हाउस टैक्स भी लगाया गया है.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

सरकार बनने के बाद बहराइच में चला बुलडोजर

बहराइच के फखरपुर थाना क्षेत्र के अजीजपुर टेपरा में कब्रिस्तान और खलिहान की जमीनों पर अवैध रूप से अतिक्रमण कर बनाए गए आधा दर्जन से अधिक मकानों व एक मदरसे को प्रशासन ने बुलडोजर से ध्वस्त करा दिया. कैसरगंज तहसीलदार शिव प्रसाद व फखरपुर के प्रभारी निरीक्षक परमानंद तिवारी पुलिस बल के साथ अजीजपुर गांव के टेपरा मजरे में पहुंचे, जहां थाना प्रभारी परमानंद तिवारी ने लाउडस्पीकर से कैसरगंज तहसील के न्यायिक तहसीलदार का आदेश पढ़ कर सुनाया. इसके बाद कार्रवाई की.

लखीमपुर में पंचायत भवन की जमीन पर अतिक्रमण को बुलडोजर से हटाया लखीमपुर देहात में पंचायत भवन के लिए आवंटित जमीन पर दंबगों ने कब्जा जमा लिया था और उस पर अवैध निर्माण कार्य किया जा रहा था. योगी 2.0 के आते ही लखीमपुर एसडीएम राजेश कुमार अतिक्रमण मुक्त कराने पहुंच गए और जमीन पर चल रहे अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलवाया.

बांदा में पूर्व विधायक बृजेश प्रजापति पर कसा शिकंजा

योगी सरकार के शपथ लेते ही उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में बांदा विकास प्राधिकरण ने तिंदवारी से पूर्व विधायक बृजेश प्रजापति पर अपना शिकंजा कस दिया. बृजेश चुनाव से ठीक पहले स्वामी प्रसाद मौर्या के साथ बीजेपी छोड़कर एसपी में शामिल हुए थे. वो तिंदवारी से प्रत्याशी थे लेकिन चुनाव हार गए. जारी नोटिस में चार मंजिला मकान और कार्यालय में हुए अवैध निर्माण का ब्यौरा देते हुए 7 अप्रैल को पेश होने को कहा गया है. 7 अप्रैल तक ब्यौरा देने में असफल होने पर इमारतें ढहा दी जाएंगी.

इनपुट- चंदन पांडेय

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×