देवभूमि उत्तराखंड (Uttarakhand) में चुनाव से ठीक पहले लगातार सांप्रदायिकता की चिंगारी को सुलगाया जा रहा है. फिर चाहे वो टिहरी झील के नजदीक बनी मस्जिद को हटाए जाने का मामला हो या फिर रुड़की में धर्मांतरण के शक में चर्च पर किया गया हमला... पिछले कुछ महीनों से शांति और सद्भाव के लिए मशहूर इस राज्य में यही सब हो रहा है. लेकिन अब सत्ता में काबिज बीजेपी सरकार उत्तराखंड में धर्मांतरण कानून लाने जा रही है.
कड़ी सजा का प्रावधान
उत्तराखंड पुलिस की तरफ से सामूहिक धर्मांतरण को लेकर एक प्रस्ताव भेजा गया है. जिसमें इसके खिलाफ सख्त कानून बनाने की बात कही गई है. पुलिस की तरफ से गए इस प्रस्ताव में सामूहिक धर्मांतरण पर 10 साल तक की सजा और 25 हजार रुपये जुर्माने का प्रावधान है.
लेकिन ये प्रस्ताव पुलिस ने खुद अपनी मर्जी से नहीं दिया है. क्योंकि उत्तराखंड सरकार खुद ऐसे किसी कानून पर विचार कर रही थी.
सरकार ने खुद पुलिस से धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम-2018 को मजबूत करने की बात कही थी. इसके अलावा हाल ही में नए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पुलिस के आला अधिकारियों से मुलाकात की थी. बताया गया कि इस दौरान धर्मांतरण पर कड़ी कार्रवाई करने की बात कही गई.
यहां तक कि मुख्यमंत्री धामी ने मीडिया से बातचीत करते हुए खुद भी ये साफ किया कि 2018 में बने कानून में संशोधन कर लव जिहाद जैसे मामलों के लिए सख्त से सख्त कानून बनाया जाएगा.
टिहरी से मस्जिद हटाने की बात, सरकार की वाहवाही
अब पिछले कुछ हफ्तों में हुई उन बड़ी घटनाओं पर नजर डालते हैं, जिनमें सांप्रदायिकता को बढ़ाने की कोशिश हुई और साथ ही ये भी जानते हैं कि इससे किसे सबसे ज्यादा फायदा हो रहा है.
उत्तराखंड के टिहरी डैम के नजदीक एक मस्जिद का निर्माण किया गया था. जिसे लेकर हिंदू संगठन लगातार पिछले कई सालों से विरोध कर रहे थे, इस मस्जिद को हटाने की लगातार मांग की जा रही थी. पुष्कर धामी के सत्ता में आने के बाद इस मस्जिद को हटाने के निर्देश जारी कर दिए गए. बताया गया कि आपसी बातचीत के बाद मस्जिद को दूसरी जगह शिफ्ट करने पर सहमति बनी है.
लेकिन इस फैसले के बाद सोशल मीडिया पर बीजेपी सरकार और पुष्कर सिंह धामी की जमकर तारीफ हुई. बीजेपी नेता और समर्थक अब तक इस मुद्दे को खूब भुना रहे हैं. आने वाले चुनावों में भी इस मुद्दे का जिक्र हो सकता है.
रुड़की में चर्च पर हमला, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं
इसके बाद दूसरी घटना उत्तराखंड के रुड़की में हुई. जहां 250 लोगों ने एक चर्च पर हमला बोल दिया. जिनमें बीजेपी युवा मोर्चा और महिला विंग के कई लोग शामिल थे. चर्च पर भी धर्मांतरण करने के आरोप लगाए गए थे. जिसके बाद सुबह प्रार्थना के दौरान इन लोगों ने चर्च पर धावा बोल दिया. इस हमले में कई लोग घायल भी हुए. पुलिस ने 250 लोगों के खिलाफ मामला तो दर्ज किया, लेकिन कुछ खास कार्रवाई नहीं हुई. इस दौरान बच्चों और बुजुर्गों के साथ भी मारपीट के आरोप लगे.
आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई तो नहीं हुई, लेकिन इसके बाद सरकार की खुफिया एजेंसियों ने प्रार्थना स्थलों को अपना टारगेट बना लिया. बताया गया कि ऐसे धार्मिक स्थलों से जानकारी जुटाकर सरकार को दी जा रही है.
चुनाव नजदीक देख मुद्दे को भुनाने की कोशिश
यूपी और मध्य प्रदेश जैसे बीजेपी शासित राज्यों में लव जिहाद को भुनाने की लगातार कोशिश हो रही है, इसीलिए अब उत्तराखंड की बीजेपी सरकार भी चुनाव नजदीक आते देख इस मामले को लेकर एक्टिव हो चुकी है. ये संभव है कि चुनाव से ठीक पहले धर्मांतरण को लेकर कोई सख्त कानून लाया जाए. बता दें कि उत्तराखंड में 5 साल में धामी तीसरे मुख्यमंत्री हैं, बीजेपी राज्य में एंटी इनकंबेंसी झेल रही है, ऐसे में चुनाव से ठीक पहले लोगों की सहानुभूति के लिए उत्तराखंड सरकार हर मुमकिन कोशिश करेगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)