ADVERTISEMENTREMOVE AD

MSP की कानूनी गारंटी नहीं, तो मंडियों में होता रहेगा किसानों का शोषण- वरुण गांधी

वरुण गांधीने कहा कि धान खरीद में कोई भ्रष्टाचार या अनियमितता हुई तो सीधे अदालत जाएंगे

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने एक बार फिर स्पष्ट कर दिया है कि वह किसानों के साथ किए गए किसी भी अन्याय को बर्दाश्त नहीं करेंगे. वरुण ने कुछ अधिकारियों और किसानों से बातचीत करते हुए अपना वीडियो पोस्ट किया है.

उन्हें अधिकारियों को चेतावनी देते हुए सुना जा सकता है कि यदि धान खरीद में कोई भ्रष्टाचार या अनियमितता है, तो वह सरकार से संपर्क नहीं करेंगे बल्कि सीधे अदालत जाएंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

उन्होंने कहा कि वह हर खरीद केंद्र पर एक प्रतिनिधि की प्रतिनियुक्ति करेंगे जो कार्यवाही को रिकॉर्ड करेगा.

खरीद केंद्रों पर फैला है भ्रष्टाचार

वरुण गांधी ने आगे कहा,

"राज्य के हर खरीद केंद्र पर गंभीर भ्रष्टाचार है जो पूरी तरह से खुले में है. किसानों के अनाज को जबरन खारिज कर दिया जाता है जिसके बाद वे अपनी उपज बिचौलियों को बेच देते हैं. प्रशासन कटौती करता है."

उन्होंने आरोप लगाया कि अधिकारियों और बिचौलियों के बीच गठजोड़ किसानों को काफी कम कीमत पर अपना अनाज बेचने के लिए मजबूर कर रहा है.

उन्होंने कहा कि जब तक एमएसपी की कोई कानूनी गारंटी नहीं होगी, तब तक मंडियों में किसानों का शोषण होता रहेगा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×