जब से एसपी-बीएसपी ने आने वाले लोकसभा चुनाव में गठबंधन करने का ऐलान किया है, राजनीति में सरगर्मियां अचानक से बढ़ गई हैं. दोनों पार्टियों के नेताओं और कार्यकर्ताओं की खुशी और उत्साह साफ तौर पर देखी जा सकती है. लेकिन कभी-कभी ज्यादा उत्साह में लोग जुबानी संतुलन और मर्यादा खो देते हैं. मंगलवार को ऐसा ही कुछ देखने को मिला यूपी के मुरादाबाद में, जहां बीएसपी के एक पूर्व विधायक ने अपने कार्यकर्ताओं से कहा कि 'बीजेपी वालों को दौड़ा-दौड़ा कर मारेंगे.'
मंगलवार को मौका था बीएसपी सुप्रीमों के बर्थडे का. एक ओर लखनऊ में मायावती बयान दे रही थीं की एसपी-बीएसपी गठबंधन की खबर ने सत्तारूढ़ बीजेपी और अन्य पार्टियों की रातों की नींद उड़ा दी है. वहीं दूसरी तरफ बहनजी की पार्टी के कार्यकर्ता पूरे प्रदेश में उनका जन्मदिन मना रहे थे. मुरादाबाद में ऐसे ही एक कार्यक्रम में पार्टी के नेता और पूर्व विधायक विजय यादव की जुबान जोश-ओ-खरोश में फिसल गई. उन्होंने कार्यकर्ताओं से बात करते हुए मंच से बेहद आपत्तिजनक बयान दे डाला.
“इन भारतीय जनता पार्टी वालों को दौड़ा-दौड़ा कर मारेंगे दोस्तों, घबराने की जरूरत नहीं है. आज इन्हें अपनी नानी याद आ गई हो गई है. मरी हुई नानी...कि एसपी-बीएसपी एक हो गए. आज दोनों पार्टियों को एक मंच पर देखकर सभी बेहोश हो गए. इसलिए हिम्मत हारने की जरूरत नहीं है.”-विजय यादव, बीएसपी नेता
पीएम मोदी पर भी दिया आपत्तिजनक बयान
अपने विवादित बयान की शुरुआत में विजय यादव ने पीएम नरेंद्र मोदी के बारे में भी असंसदीय भाषा का इस्तेमाल किया. उन्होंने कहा, "देश में सबसे बड़ी भ्रष्ट पार्टी है तो वो भारतीय जनता पार्टी है. कांग्रेस ने तीन गांधी दिए- इंदिरा गांधी, राजीव गांधी, सोनिया गांधी. मगर बीजेपी ने क्या दिया? मोदी- नीरव मोदी, ललित मोदी और अंबानी की गोद में बैठा नरेंद्र मोदी. सिर्फ नरेंद्र मोदी ने किसी के लिए कुछ किया है तो उद्योगपतियों के लिए किया है, बाकि किसी गरीब के लिए कुछ नहीं किया है."
ये भी पढ़ें - कौन है मायावती के साथ हमेशा साये की तरह दिखने वाला ये लड़का?
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)