ADVERTISEMENTREMOVE AD

विष्णुदेव साय होंगे छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री, बीजेपी आलाकमान और विधायकों की मुहर

Vishnu Deo Sai छत्तीसगढ़ के पहले आदिवासी सीएम होंगे क्योंकि पूर्व सीएम अजीत जोगी ने 2019 में अपना एसटी दर्जा खो दिया था

Published
छोटा
मध्यम
बड़ा

Vishnu Deo Sai Chief Minister of Chhattisgarh: बीजेपी ने आखिरकार छत्तीसगढ़ में अपना मुख्यमंत्री चुन लिया है. विष्णुदेव साय छत्तीसगढ़ के अगले मुख्यमंत्री होंगे और उन्हें बीजेपी विधायकों ने अपना नेता चुन लिया है. इसकी आधिकारिक घोषणा भी हो गयी है.

Vishnu Deo Sai छत्तीसगढ़ के पहले आदिवासी सीएम होंगे क्योंकि पूर्व सीएम अजीत जोगी ने 2019 में अपना एसटी दर्जा खो दिया था

विष्णुदेव साय होंगे छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री

(Photo- BJP)

ADVERTISEMENTREMOVE AD

विष्णुदेव साय हीं क्यों?

छत्तीसगढ़ में बीजेपी की शानदार जीत में आदिवासी मतदाता निर्णायक थे, और बीजेपी के लिए आदिवासी चेहरों में पहली पसंद 59 वर्षीय विष्णुदेव साई थे. वे बीजेपी के पूर्व राज्य प्रमुख और पूर्व केंद्रीय मंत्री हैं. उन्होंने 2020 से 2022 तक छत्तीसगढ़ बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष का पद संभाला.

विष्णुदेव छत्तीसगढ़ के पहले आदिवासी मुख्यमंत्री होंगे, क्योंकि पूर्व सीएम अजीत जोगी ने 2019 में एसटी का दर्जा खो दिया था.

वे बीजेपी के एक प्रमुख आदिवासी नेता हैं, जिन्होंने मोदी सरकार के पहले मंत्रिमंडल में केंद्रीय इस्पात राज्य मंत्री के रूप में कार्य किया है. विष्णुदेव ने 1999 से 2014 तक रायगढ़ निर्वाचन क्षेत्र से लगातार चार लोकसभा चुनाव जीते. हालांकि 2019 के लोकसभा चुनाव में विष्णुदेव को टिकट नहीं दिया गया था.

विष्णुदेव साय ने अपना राजनीतिक करियर 1990-98 के बीच मध्य प्रदेश विधानसभा के सदस्य के रूप में शुरू किया था, जब छत्तीसगढ़ मध्य प्रदेश से अलग नहीं हुआ था.

दिलचस्प बात यह है कि साय के पूर्व सीएम रमन सिंह के साथ-साथ संघ परिवार (आरएसएस) से भी काफी करीबी रिश्ते हैं. विष्णु देव साय को आरएसएस की पसंद भी माना जा रहा है, क्योंकि इस बार के चुनाव में संघ ने पार्टी के लिए जमीनी स्तर पर सरगुजा, रायगढ़ और बस्तर जैसे इलाके में काम किया है.

मौजूदा विधानसभा चुनाव में उन्होंने उत्तरी छत्तीसगढ़ के कुनकुरी से चुनाव जीता है. यह एक ऐसा क्षेत्र है जहां बीजेपी ने कांग्रेस का क्लीन स्वीप किया है. एक चुनावी रैली में अमित शाह ने कहा था कि अगर वह सत्ता में आए तो विष्णुदेव साय को 'बड़ा आदमी' बना देंगे.

हाल ही में संपन्न चुनावों में बीजेपी ने राजस्थान और छत्तीसगढ़ से मौजूदा कांग्रेस को बाहर कर दिया जबकि मध्य प्रदेश में भारी जीत के साथ सत्ता बरकरार रखी. 90 सदस्यीय छत्तीसगढ़ विधानसभा में पूर्ण बहुमत के साथ, बीजेपी ने 54 सीटें जीतीं, जबकि कांग्रेस 35 सीटों पर जीत के साथ पीछे रह गई.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×