बंगाल में बीएसएफ (BSF) का मामला गरमाता जा रहा है, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (CM Mamata Banerjee) द्वारा बीएसएफ को लेकर दिए गए बयान पर पश्चिम बंगाल के राज्यपाल भड़क गए. राज्यपाल जगदीप धनखड़ (Governor Jagdeep Dhankhar) ने गुरुवार को ममता बनर्जी के रुख को राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए संभावित खतरा बता दिया.
दरअसल राज्यपाल ने ममता बनर्जी को पत्र में लिखा कि "सात दिसंबर को गंगा रामपुर में प्रशासनिक बैठक के दौरान बीएसएफ को लेकर दिए गए आपके निर्देश से काफी चिंतित हूं जिसमें बीएसएफ को 15 किलोमीटर के दायरे में अनुमति दी गई है वह भी राज्य पुलिस की अनुमति से’’.
इस पत्र को उन्होंने ट्विटर पर भी साझा किया जिसमें उन्होंने लिखा है कि "यह कानून के अनुरूप नहीं है या हाल में केंद्रीय गृह मंत्रालय की अधिसूचना के मुताबिक नहीं है जिसमें बीएसएफ को राज्य में अधिकार क्षेत्र 15 किलोमीटर से बढ़ाकर 50 किलोमीटर की दूरी तक किया गया था."
पत्र में उन्होंने आगे लिखा कि, "आपके रूख से खराब संकेत गए हैं और राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए यह संभावित खतरा है.
बता दें कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पिछले महीने दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिली थी तब उन्होंने इस मुद्दे को उठाया था. साथ ही उन्होंने हाल ही में पश्चिम बंगाल के दो सीमावर्ती जिलों में जिला प्रशासन से बीएसएफ कर्मियों को बिना अनुमति के बस्तियों में नहीं आने देने को कहा था.
ममता ने इससे पहले उत्तर दिनाजपुर और दक्षिण दिनाजपुर जिलों के लिए एक प्रशासनिक बैठक में भाग लेने के दौरान कहा था कि "बीएसएफ को सीमा के अंदर 15 किमी की अनुमति है, वह भी पुलिस की अनुमति से लेकिन वे जहां चाहें जा रहे हैं. आप सभी ने देखा होगा कि नागालैंड में क्या हुआ है. आपको बहुत सावधान रहना होगा. मुझे कोई टकराव नहीं चाहिए."
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)