ADVERTISEMENTREMOVE AD

हेमंत सोरेन के साथ आरजेडी और कांग्रेस के ये मंत्री भी लेंगे शपथ

कांग्रेस के हिस्से 16 सीटें और आरजेडी के हिस्से केवल 1 सीट आई थी.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

हेमंत सोरेन आज मोरहाबादी मैदान में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. उनके साथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ रामेश्वर उरांव, कांग्रेस के विधायक दल के नेता आलमगीर आलम और राष्ट्रीय जनता दल के एकमात्र विधायक सत्यानंद भोक्ता मंत्री पद की शपथ लेंगें. राजभवन के सूत्रों ने बताया कि मुख्यमंत्री के अलावा शपथ लेने वाले तीन मंत्रियों के नाम के अधिपत्र पर राज्यपाल ने आज सुबह साइन कर दिए हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
विधानसभा चुनावों में चुनाव पूर्व के गठबंधन में शामिल तीनों दलों के प्रतिनिधि आज मंत्रिपद की शपथ ग्रहण करेंगे. झारखंड मुक्ति मोर्चा में मंत्री पद के लिए बहुत लोग इच्छुक हैं, लेकिन फिलहाल उससे सिर्फ मुख्यमंत्री ही शपथ ग्रहण करेंगे. पार्टी से आज किसी अन्य को शपथ ग्रहण नहीं कराया जायेगा.

कौन-कौन है मेहमान?

बाद में नये मुख्यमंत्री, उनके मंत्रिमंडल सहयोगियों, बाहर से आये अतिथियों लिए राजभवन में दोपहर तीन बजे से चार बजे तक मिलन समारोह और चाय-नाश्ते का आयोजन किया जायेगा. मोरहाबादी मैदान में आयोजित समारोह को विपक्षी एकजुटता का ऐतिहासिक अवसर बनाने के लिए कार्यक्रम में उद्धव ठाकरे, ममता बनर्जी, अरविंद केजरीवाल समेत विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्री, कांग्रेस के नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी, शरद पवार के अलावा भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव डी राजा और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव सीताराम येचुरी भी शामिल होंगे.

कांग्रेस के हिस्से 16 सीटें और आरजेडी के हिस्से केवल 1 सीट आई थी.
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी
(फोटोः IANS)

झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रवक्ता और महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने बताया कि हेमंत सोरेन के शपथ ग्रहण समारोह को ऐतिहासिक बनाने के लिए प्रधानमंत्री, सभी मुख्यमंत्रियों, बड़े नेताओं और माननीय लोगों को आमंत्रित किया गया है हालांकि पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी, एसपी नेता अखिलेश यादव और बीएसपी प्रमुख मायावती के आने की अभी पुष्टि नहीं हो सकी है.

झारखंड में 30 नवंबर से 20 दिसंबर तक पांच चरणों में हुए विधानसभा चुनावों में झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के नेतृत्व वाले विपक्षी जेएमएम-कांग्रेस-आरजेडी गठबंधन ने विधानसभा की 81 सीटों में से 47 सीटें जीतकर स्पष्ट बहुमत हासिल किया था. चुनाव में जेएमएम को 30 सीटें मिली थीं. वहीं, कांग्रेस के हिस्से 16 सीटें और आरजेडी के हिस्से केवल 1 सीट आई थी.

ये भी पढ़ें- हेमंत सोरेन का शपथग्रहण, विपक्षी एकता के लिए बड़ा ‘मौका’

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×