ADVERTISEMENTREMOVE AD

योगी को PM का तोहफा, सड़क बनाने के लिए 10 हजार करोड़ की मदद

योगी आदित्यनाथ ने दिल्ली में केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से भी मुलाकात की थी.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से एक बहुत बड़ा तोहफा मिला है. दरअसल, केंद्र ने यूपी से जुड़ी तमाम परियोजनाओं को मंजूरी दे दी है. खुद सीएम योगी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस बात की जानकारी दी.

योगी के मुताबिक पहली बार उत्तर प्रदेश से जुड़े इतने सारे प्रोजेक्ट पास कर दिए गए हैं. साथ ही प्रदेश में सड़क बनाने के लिए केंद्र सरकार की ओर से 10 हजार करोड़ रुपए की मदद की जाएगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिल्ली में केंद्रीय सड़क और परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की थी. मुलाकात के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में सीएम योगी ने बताया कि सबसे बड़ी सौगात बुंदेलखंड इलाके को मिली है.

बुंदेलखंड के लिए 6 लेन हाईवे वाला प्रोजेक्ट पास कर दिया गया है. साथ ही उन्होंने संगम नगरी इलाहाबाद के लिए भी कई प्रोजेक्ट्स पास होने की बात कही. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बताया कि लखनऊ के लिए 7 एलिवेटेड सड़कों को भी मंजूरी मिल गई है.
योगी आदित्यनाथ ने दिल्ली में केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से भी मुलाकात की थी.
(फोटो: PTI)

उन्होंने बताया कि 73 स्टेट हाईवेज को नेशनल हाईवे में बदलने को लेकर भी गडकरी ने आश्वासन दिया है.

मोदी से भी मिले योगी

इससे पहले योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. योगी आदित्यनाथ दिल्ली में पीएम के सरकारी आवास 7 लोक कल्याण मार्ग पर उनसे मिलने पहुंचे.

प्रधानमंत्री मोदी और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ 21 जून को लखनऊ में योग दिवस पर एक साथ योग करेंगे. योग दिवस को लेकर लखनऊ में योगी की निगरानी में भव्य आयोजन की तैयारी की जा रही है. 20 और 21 जून को पीएम मोदी लखनऊ में ही रहेंगे.

यह भी पढ़ें:

एजुकेशन पर CM योगी का फोकस, NCERT सिलेबस लागू करने की तैयारी

अयोध्या के लिए योगी का ऐलान: विकास के लिए खर्चे जाएंगे 350 करोड़

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×