ADVERTISEMENTREMOVE AD

Yogi Oath Ceremony: 2 दिन में बनेगा हेलीपैड- 75,000 लोगों के बैठने की व्यवस्था

वीवीआईपी गेस्ट के लिए 45 बड़े और 70 छोटे होटलों में 5000 कमरे बुक किए गए हैं.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

यूपी चुनाव (UP Election) में बीजेपी (BJP) ने शानदार वापसी की है. सीटें तो घटी लेकिन वोट प्रतिशत ने इतिहास रच दिया. अब बारी जीत के जरिए विरोधियों को बड़ा संदेश देने की है, जिसकी तैयारी जोरों पर है. 25 मार्च को शाम 4 बजे योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath Oath Ceremony) लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम (Ekana Stadium) में शपथ लेंगे. पीएम मोदी सहित बीजेपी की कई बड़े नेता मौजूद होंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

75,000 लोगों के बैठने की व्यवस्था की जा रही

यूपी की राजनीति में 37 साल बाद ऐसा हुआ कि लगातार दूसरी बार किसी पार्टी की सत्ता में वापसी हुई. योगी आदित्यनाथ लगातार दूसरी बार सीएम पद की शपथ लेंगे. पीएम नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और कई बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री इसमें शामिल हो सकते हैं.

पीटीआई के मुताबिक, स्टेडियम का दौरा करते हुए एडिशनल चीफ सेक्रेटरी (सूचना) नवनीत सहगल ने कहा कि शपथ ग्रहण समारोह की तैयारी मुख्य सचिव डीएस मिश्रा के नेतृत्व में की जा रही है. शपथ ग्रहण समारोह में 75,000 लोगों के बैठने की व्यवस्था है.

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, बीजेपी ने एक नेता ने बताया है कि शपथ ग्रहण समारोह में एसपी चीफ अखिलेश यादव और बीएसपी सुप्रीमो मायावती सहित विपक्षी दल के नेताओं को बुलाया गया है. इनके अलावा बीजेपी की मंडल इकाई के कार्यकर्ताओं और कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों को भी न्योता दिया गया है.

पीएम के लिए 2 दिन में तैयार होगा हेलीपैड

इकाना स्टेडियम के पास 2 दिन के अंदर हेलीपैड बनाया जाएगा. हेलीपैड से लेकर स्टेडियम के अंदर आने के लिए 350 मीटर की सड़क भी बनाई जा रही है. इसके लिए करीब 100 मजदूरों को लगाया गया है.

एलडीए की ओर से अर्जुनगंज से लेकर इकाना स्टेडियम तक करीब 5 हजार गमले लगाए जाएंगे. खंभों पर एलईडी लाइट और रंगीन झालर का भी इंतजाम किया गया है. कार्यक्रम की भव्यता का अंदाजा इससे भी लगा सकते हैं कि वीवीआईपी गेस्ट के लिए 45 बड़े और 70 छोटे होटलों में 24 और 25 मार्च के लिए 5000 कमरे बुक किए गए हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कार्यक्रम में डॉक्टर-इंजीनियर को भी बुलाया गया

शपथ ग्रहण समारोह को भव्य बनाने और सभी वर्गों से जोड़ने के लिए बीजेपी ने अलग प्लान तैयार किया है. पार्टी ने सभी जिलों के सामाजिक वर्ग के प्रमुख नेताओं के साथ वीवीआईपी को बुलाने की तैयारी की है. कार्यक्रम में सोशल वर्कर, राइटर, डॉक्टर, इंजीनियर, धार्मिक मठों और मंदिरों के संतों को भी आमंत्रित किया जा रहा है. जिलों से ऐसे लोगों की लिस्ट मांगी गई है.

कार्यक्रम के लिए 200 वीवीआईपी गेस्ट की लिस्ट तैयार की गई है, जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, मुलायम सिंह यादव, बीएसपी सुप्रीमो मायावती समेत सभी विपक्षी नेताओं को आमंत्रित किया गया है. हालांकि अखिलेश यादव ने आजमगढ़ में कहा, मैं कार्यक्रम में नहीं जाऊंगा, क्योंकि मुझे बुलाया ही नहीं जाएगा. अगर बुलाया भी गया तब भी मैं वहां नहीं जाऊंगा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×