उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में आज यानी 25 मार्च को योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) की दूसरी बार मुख्यमंत्री के रूप में तोजपोशी होनी है. बीजेपी ने विधानसभा चुनावों में मिली बंपर जीत के बाद इस शपथ ग्रहण समारोह को मेगा इवेंट बनाने का फैसला किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर केंद्रीय मंत्री, देश के कई मुख्यमंत्री, बड़े उद्योगपति और कई दिग्गज विपक्षी नेता इस कार्यक्रम में मौजूद होंगे. इसी के चलते सुरक्षा और व्यवस्था की दृष्टि से पूरा महकमा तैयारियों में जुटा है.
इसे कितने बड़े स्तर पर किया जा रहा है इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि जिस इकाना स्टेडियम में ये कार्यक्रम होना है उसकी क्षमता 50 हजार लोगों को बैठाने की है लेकिन इसके बाद भी अलग से कुर्सियां लगाई गई हैं.
युद्ध स्तर पर तैयार हो रहे हेलीपैड
लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) ने भी शपथ ग्रहण के लिए तैयारी तेज कर दी है. एलडीए के अधिकारी युद्ध स्तर पर हेलीपैड तैयार करने में जुटे हैं. साथ ही हेलीपैड के आसपास बनी कच्ची सड़क को भी तैयार करने के लिए 100 से अधिक मजदूरों को काम पर लगाया गया है. पीएम के हैलीपेड से इकाना स्टेडियम के गेट की दूरी मात्र 350 मीटर है. इस दूरी को पीएम सड़क के रास्ते ही तय करेंगे.
रास्ते को दुरुस्त करने के लिए एलडीए 350 मीटर की सड़क तैयार करवा रहा है. स्टेडियम में सुरक्षा की वजह से हेलीपैड के आसपास किसी को भी जाने की इजाजत नहीं है. हेलीपैड के पास केवल सुरक्षा अधिकारी और एलडीए के ही अधिकारियों को जाने की इजाजत है.
स्टेडियम के सात नंबर गेट के पास एक निर्माण कार्य बड़े स्तर पर हो रहा है. इसे ढ़कने के लिए अधिकारियों ने ग्रीन कपड़े का इंतजाम किया है. इस ग्रीन कपड़े से खुदे हुए इलाके को छिपाया गया है.
112 पर बने हेलीपैड पर उतरेंगे दूसरे स्टेट गेस्ट
शपथ ग्रहण में करीब 6,000 स्टेट गेस्ट के शामिल होने की सूचना है. इसमें बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री सहित अन्य बड़े नेता शामिल होंगे. इन्हें 112 पर बने हेलीपैड से सीधे स्टेडियम के तीन नंबर गेट से शपथ ग्रहण स्थल तक ले जाया जाएगा.
स्टेडियम के आसपास लगेंगे 5 हजार गमले
एलडीए की ओर से अर्जुनगंज से लेकर इकाना स्टेडियम तक करीब पांच हजार गमले लगाए गए हैं. इन गमलों की सुंदरता के लिए खंभों पर एलईडी लाइट और रंगीन झालर का भी इंतजाम किया गया है. गमलों में फिकस, डायनेला, चाइनीज पाल्म, गजानिया और सनफ्लावर सहित अन्य फूल लगाए गए है.
5 हजार कमरे दो दिन के लिए हाउसफुल
योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण समारोह में सैकड़ों वीवीआईपी के दो दिन शहर में होने की वजह से होटलों के 5000 कमरे हाउसफुल हैं. 45 से अधिक बड़े व 70 से अधिक छोटे बड़े होटलों के कमरों की बुकिंग 24 और 25 मार्च के लिए पहले ही हो चुकी है. इसके अलावा सरकारी गेस्ट हाउस में भी नेता और बाहर से आने वाले अधिकारियों के रुकने का इंतजाम किया गया है.
सुरक्ष के कड़े इंतजाम
कार्यक्रम में सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया गया है. विशेष कार्य बल (STF) और आतंकवाद विरोधी दस्ते (ATS) जैसी विशेष इकाइयों के साथ उत्तर प्रदेश पुलिस और प्रांतीय सशस्त्र कांस्टेबुलरी (PAC) के लगभग 8,000 जवानों को तैनात किया गया है. अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने पीटीआई को बताया,
"सभी संवेदनशील स्थानों पर एटीएस कमांडो के साथ कार्यक्रम स्थल तक पहुंच को सख्ती से नियंत्रित किया जाएगा. सभी आने वालों को कार्यक्रम स्थल में प्रवेश करने की अनुमति देने से पहले जांच की जाएगी. हर एंट्री प्वाएंट पर डोर फ्रेम मेटल डिटेक्टर और हैंडहेल्ड मेटल डिटेक्टर लगए गए हैं."
पुलिस ने कार्यक्रम स्थल और उसके आसपास सीसीटीवी कैमरे भी लगाए हैं. अधिकारियों के मुताबिक कार्यक्रम स्थल पर तीन स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की जाएगी. लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट ने पूरे दिन के लिए विस्तृत ट्रैफिक डायवर्जन प्लान भी जारी किया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)