ADVERTISEMENTREMOVE AD

YSRCP ने NDA से गठबंधन और केंद्रीय मंत्रिमंडल में मंत्री पद के ऑफर से किया इनकार

"YSRCP को ममता बनर्जी का भी कोई फोन नहीं आया है और पार्टी किसी भी गठबंधन में शामिल होने के इच्छुक नहीं है"- राजशेखर

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

युवजन श्रमिक रायथू कांग्रेस पार्टी (YSRCP) और बीजेपी के बीच गठबंधन की अटकलों के बीच YSRCP के प्रवक्ता एडा राजशेखर रेड्डी ने 10 अगस्त को इसे सिरे से नकारते हुए कहा कि, पार्टी की कभी भी केंद्रीय या राज्य स्तर पर किसी भी गठबंधन में शामिल होने की कोई योजना नहीं थी. इसके साथ-साथ उन्होंने पार्टी को केंद्रीय मंत्रिमंडल में मंत्री पद और एनडीए में शामिल होने के लिए बीजेपी की तरफ से पेशकश की खबर को भी नकार दिया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

न्यूज एजेंसी ANI से बात करते हुए उन्होंने कहा कि,

“YSRCP सभी पार्टियों के साथ समान दूरी बनाए रखता है, चाहे वह केंद्र स्तर पर बीजेपी हो, कांग्रेस हो, TMC हो या लेफ्ट की पार्टियां. राज्य स्तर पर भी चाहे JSP हो या यहां तक कि TDP. YSRCP केवल लोगों, आम जनता के साथ गठबंधन करता है, और किसी भी पार्टी के साथ समान दूरी रखता है.”

ममता बनर्जी से भी नहीं मिला कोई न्योता- रेड्डी

राजशेखर रेड्डी के अनुसार YSRCP के नेतृत्व वाली राज्य सरकार के बीजेपी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के साथ अच्छे संबंध हैं. वहीं ममता बनर्जी से नजदीकियों को लेकर उन्होंने कहा,

“अभी तक YSRCP को ममता बनर्जी का कोई फोन नहीं आया है और पार्टी किसी भी गठबंधन में शामिल होने के इच्छुक नहीं है…वैसे भी, पार्टी अध्यक्ष और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगनमोहन रेड्डी ही ऐसे मुद्दों पर अंतिम फैसला लेंगे.”
राजशेखर रेड्डी

कांग्रेस और YSRCP गठबंधन की संभावना के सवाल पर राजशेखर रेड्डी ने उससे स्पष्ट रूप से इनकार किया और कांग्रेस के साथ अपने कड़वे अनुभवों की और इशारा किया. उन्होंने कहा कि YSRCP के कांग्रेस के साथ जाने की कोई संभावना नहीं है क्योंकि कांग्रेस पार्टी आंध्र प्रदेश में डूबा हुआ जहाज है, और YSRCP को उनसे हाथ मिलाने की जरूरत नहीं है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×