ADVERTISEMENTREMOVE AD

J&K Terror Attack: पुंछ में शहीद 5 जवानों के नाम जारी, सेना का सर्च ऑपरेशन शुरू

Poonch Terrorist Attack: भारतीय सेना और जांच एजेंसी आतंकवादियों का पता लगाने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल कर रही है.

Published
न्यूज
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

भारतीय सेना (Indian Army) ने 20 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के पुंछ (Poonch Terror Attack) में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए पांच जवानों के नाम जारी किए हैं. शहीद जवानों में हवलदार मनदीप सिंह, लांस नायक देवाशीष बसवाल, लांस नायक कुलवंत सिंह, सिपाही हरकिशन सिंह और सिपाही सेवक सिंह शामिल हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

जम्मू कश्मीर के पुंछ में आतंकवादी हमले में भारतीय सेना के पांच जवानों के शहीद होने के बाद सुरक्षा बलों ने बाटा-डोरिया इलाके के घने जंगलों में व्यापक तलाशी अभियान शुरू कर दिया है.

पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार एक अधिकारी ने बताया कि, पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और इलाके में छिपे आतंकवादियों का पता लगाने के लिए ड्रोन और डॉग स्क्वाड का इस्तेमाल किया जा रहा है.

नियंत्रण रेखा पर कड़ी चौकसी के बीच राजौरी और पुंछ से जुड़े सभी जिलों में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. घटना के बाद भिंबर गली-पुंछ मार्ग पर यातायात रोक दिया गया और लोगों को मेंढर के रास्ते पुंछ जाने की सलाह दी गई है.

सेना ने कहा कि अधिकारियों के अनुसार, एनआईए की एक टीम 20 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पुंछ में हमले के बाद निरीक्षण के लिए आतंकी हमले की जगह का दौरा करेगी. ये जवान आतंकवाद विरोधी अभियानों के लिए तैनात राष्ट्रीय राइफल्स की एक इकाई से थे. सेना ने कहा कि जिस वाहन में सैनिक यात्रा कर रहे थे, वह अज्ञात आतंकवादियों के निशाने पर आ गया और ग्रेनेड के संभावित इस्तेमाल के कारण उसमें आग लग गई.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×