पंजाब (Punjab) के मोहाली में एक यूनिवर्सिटी में लड़कियों का आपत्तिजनक वीडियो बनाकर इंटरनेट पर वायरल करने की शर्मनाक घटना सामने आई है. कथिक तौर पर एक छात्रा ने ही MMS बनाकर लीक किया जिसे बाद में इंटरनेट पर अपलोड कर दिया.
इस घटना के बाद से हंगामा मच गया है. चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में छात्राओं ने इस घटना के विरोध में जमकर नारेबाजी और प्रदर्शन किया है. हालांकि पुलिस ने अभी तक की जांच के आधार पर कहा है कि इस घटना में खुद एक लड़की ने MMS बनाकर वायरल किया है.
आरोपी गिरफ्तार, अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील
मामले पर मोहाली के SSP विवेक सोनी ने कहा कि "कल शाम मामला सामने आया था कि एक लड़की ने वीडियो बनाया था, बाद में अफवाह फैली कि और भी वीडियो बनाए गए. यहां के कुछ छात्रों ने प्रदर्शन किया. मामले में FIR लिखी गई है. आरोपियों को पकड़ा जा चुका है. साथ ही किसी की खुदकुशी के चलते मौत नहीं हुई है."
उन्होंने कहा कि "फॉरेंसिक सबूत जुटाए जा रहे हैं. अभी तक खुदकुशी के प्रयास की कोई सूचना नहीं मिली है. छात्रों के मेडिकल रिकॉर्ड को रिकॉर्ड में ले लिया गया है." पुलिस ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है.
पंजाब के स्कूल शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने छात्रों से शांत रहने की अपील की है और उन्हें आश्वासन दिया है कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा.
पंजाब राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष मनीषा गुलाटी ने आपत्तिजनक वीडियो के लीक होने पर कहा कि यह गंभीर मामला है, यह बहुत दुखद है. इस मामले की जांच की जा रही है. मैं यहां सभी छात्रों के माता-पिता को आश्वस्त करने के लिए हूं कि आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)