ADVERTISEMENTREMOVE AD

जोधपुर: शादी में सिलेंडर ब्लास्ट से आग, 4 की मौत, दूल्हे समेत 60 लोग झुलसे

Jodhpur Marriage Fire: दो लोगों को बसाने की कोशिश में कई लोगों की जिंदगी तबाह हो गई. हादसे में 5 सिलेंडर ब्लास्ट हुए

Published
न्यूज
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

राजस्थान (Rajasthan) के जोधपुर (Jodhpur) में गुरुवार, 9 दिसंबर को शादी की खुशियां अचानक मातम में तब्दील हो गई. शेरगढ़ के पास भूंगरा गांव में दोपहर करीब तीन बजे शादी समारोह में 5 गैस सिलेंडर ब्लास्ट हुए, जिसमें 4 लोगों की मौत हो गई और 60 लोग घायल हो गए. हादसा बेहद दर्दनाक था. ब्लास्ट होते ही हर तरफ अफरा-तफरी मच गई. हादसे में दूल्हा और उसके माता-पिता भी झुलस गए. इसके अलावा मरने वालों में 2 बच्चे भी शमिल हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कैसे हुआ ये हादसा?

शेरगढ़ गांव में तख्त सिंह के घर में शादी समारोह था. घर से बारात रवाना होने वाली थी, तभी अचानक सिलेंडर फट गए. ग्रामीण एसपी अनिल कयाल ने बताया कि 5 सिलेंडर फटे थे. खाना बनाते समय अचानक एक सिलेंडर में लीकेज हुआ और आग पकड़ ली. इसी दौरान वहां पास में मौजूद पांच सिलेंडर ने भी आग पकड़ ली और धमाके होने लगे. जहां सिलेंडर फटे, वहां करीब 100 लोग मौजूद थे.

Jodhpur Marriage Fire: दो लोगों को बसाने की कोशिश में कई लोगों की जिंदगी तबाह हो गई. हादसे में 5 सिलेंडर ब्लास्ट हुए

घटना की सूचना मिलने पर हॉस्पिटल पहुंचे अधिकारी

क्विंट हिंदी

हादसे में 8 लोग 90 प्रतिशत से ज्यादा झुलसे हैं. 48 लोग वार्ड में एडमिट है, 1 बच्चा ICU में है. वहीं 5 और 7 साल के दो बच्चों की मौत हो गई. जहां ये हादसा हुआ, तब वहां काफी संख्या में बाराती मौजूद थे.

घटना की सूचना मिलने पर जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता हॉस्पिटल पहुंचे. जोधपुर के डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल दिलीप कच्छावा ने बताया कि 60 जख्मी लोगों में से 51 को जोधपुर के महात्मा गांधी अस्पताल में एडमिट करवाया गया है.

0

हादसे की सूचना मिलने के बाद जोधपुर के महात्मा गांधी अस्पताल प्रबंधन को अलर्ट कर दिया गया था. शाम करीब साढ़े पांच बजे एक के बाद एक पहुंचे घायलों से अस्पताल में अफरा-तफरी का माहौल हो गया, हालांकि अस्पताल प्रबंधन ने घायलों को तुरंत उपचार उपलब्ध कराया.

घायलों में महिलाओं की संख्या ज्यादा

शादी समारोह के दौरान हॉल के एक चौक में महिलाएं बैठकर बातें कर रही थीं. इस दौरान एक सिलेंडर ब्लास्ट होकर महिलाओं के ऊपर गिरा. घायलों में महिलाओं की संख्या ज्यादा बताई जा रही है. इधर, घटना की जानकारी मिलने पर आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत, विधायक मनीषा पंवा और शेरगढ़ विधायक मीना कंवर भी अस्पताल पहुंची.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

करीब 300 लोग मौजूद थे

शेरगढ़ के सुरेंद्र सिंह की गुरुवार को भूंगड़ा गांव से खोखसर बारात जानी थी. दूल्हे की बहन गवरी कंवर ने बताया कि हम शादी में शामिल होने आए थे. बारात में जाने के लिए करीब 300 से ज्यादा लोग मौके पर मौजूद थे. थोड़ी देर में बारात रवाना होने वाली थी, लेकिन इससे पहले ही हादसा हो गया. बताया जा रहा है कि शादी के लिए करीब 20 सिलेंडर लाए गए थे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×