ADVERTISEMENTREMOVE AD

राजस्थान: 1 फरवरी से खुलेंगे स्कूल, वीकेंड कर्फ्यू खत्म, मेले-महोत्सव में भी छूट

राजस्थान में क्लास 10 से 12 के स्कूल 1 फरवरी से जबकि 6 से 9 तक के स्कूल 10 फरवरी से खुलेंगे.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

राजस्थान (Rajasthan) में कोरोना (Covid-19) के दैनिक मामलों में कमी आने के बाद सरकार ने कोविड गाइडलाइन में पाबंदियों को कुछ कम करते हुए एक फरवरी से वीकेंड कर्फ्यू (Weekend Curfew Lift) को समाप्त करने का फैसला किया है. सरकार ने क्लास 10 से 12 तक के विद्यार्थियों के लिए स्कूल भी खोलने की घोषणा की है. इस संबंध में गृह विभाग ने शुक्रवार देर रात नई गाइडलाइंस जारी की.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

1 फरवरी से खुलेंगे क्लास 10 से 12 तक के स्कूल

नई गाइडलाइन के अनुसार, शहरी क्षेत्रों में बंद स्कूलों को फिर से खोला जाएगा. एक फरवरी से स्कूलों में 10 से 12वी तक की शैक्षणिक गतिविधियां फिर से शुरू करने की अनु​मति दी गई है. वहीं 10 फरवरी से कक्षा 6 से 9 तक के स्कूल भी खोल दिए जाएंगे. हालांकि स्कूल भेजने से पहले विद्यार्थियों के माता-पिता को लिखित सहमति देनी होगी. इसके साथ ही स्कूलों में ऑनलाइन क्लास की सुविधा भी जारी रहेगी.

गाइडलाइन के अनुसार, राजस्थान में सोमवार से सभी दुकाने, मॉल्स, व्यावसायिक और व्यापारिक प्रतिष्ठान रात को दस बजे तक खोले रखने की अनुमति दे दी गई है.

शहीर क्षेत्रों में शनिवार रात 11 बजे से सोमवार सुबह 5 बजे तक लगाया गया वीकेंड कर्फ्यू भी समाप्त कर दिया गया है, हालांकि राज्य में हर रोज रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक लगाया गया नाइट कर्फ्यू अब भी जारी रहेगा.

मेले, महोत्सव की भी अनुमति

राजस्थान में फरवरी में राजस्थानी संस्कृति से जुड़े कई मेले, उर्स, मरु महोत्सव, पशु मेले और अन्य आयोजन को भी अनुमति दे दी गई है. सरकार का मानना है कि पर्यटन से जुड़े व्यवसाय और रोजगार की दृष्टि से ये आयोजन महत्वपूर्ण है. हालांकि लोगों को इन आयोजनों के दौरान कोरोना गाइडलाइन से संबंधित दिशा निर्देश मानने होंगे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×