देश में 15 राज्यों की 57 राज्यसभा सीटों पर चुनाव थे, जिनमें से 41 सीटों पर पहले ही नतीजे आ चुके थे. अब बची हुई सीटों के नतीजे भी आ चुके हैं. ऐसे में जानते हैं कि वे कौन से नाम हैं जो राज्यसभा में पहली बार जा रहे हैं.
राजस्थान
राजस्थान की चार सीटों में से कांग्रेस ने तीन पर बाजी मारी और बीजेपी के हाथ एक सीट लगी जो घनश्याम तिवारी के खाते में गई है. वहीं कांग्रेस से पहली बार रणदीप सुरजेवाला, मुकुल वासनिक और प्रमोद तिवारी राज्यसभा पहुंचेंगे.
महाराष्ट्र
महाराष्ट्र में बीजेपी 3 सीटों पर जीत दर्ज करने में कामयाब रही. वहीं, 3 सीटों पर महाविकास आघाड़ी ने जीत दर्ज की है. बीजेपी ने पहली बार अनिल बोंडे और धनंजय महादिक को राज्यसभा भेजा है. वहीं महाविकास आघाड़ी (कांग्रेस-शिवसेना-एनसीपी) की ओर से पहली बार इमरान प्रतापगढ़ी राज्यसभा जाएंगे.
कर्नाटक
कर्नाटक के चुनाव में बीजेपी के हाथ तीन सीटें लगीं, कांग्रेस के खाते में एक गई और जेडीएस के हाथ कुछ नहीं लगा. बीजेपी से फिल्म एक्टर जगेश और सीटी रवि पहली बार राज्यसभा जाएंगे.
हरियाणा
हरियाणा का चुनाव काफी दिलचस्प रहा. एक सीट पर बीजेपी के कृष्ण लाल पंवार ने जीत हासिल की जो पहली बार राज्यसभा जाएंगे वहीं दूसरी सीट पर कांग्रेस को मात दे कर निर्दलीय उम्मीदवार कार्तिकेय शर्मा पहली बार राज्यसभा जाएंगे.
उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश से 11 सांसद राज्यसभा जाएंगे. इनमें से आठ बीजेपी से और तीन समाजवादी पार्टी के हैं. बीजेपी के लक्ष्मीकांत बाजपेयी, पूर्व विधायक डॉ राधामोहन दास अग्रवाल, महिला मोर्चा की पूर्व प्रदेश अध्यक्ष दर्शना सिंह, पूर्व विधायक संगीता यादव, पिछड़ा वर्ग वित्त विकास निगम के अध्यक्ष बाबूराम निषाद, बीजेपी ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ के लक्ष्मण और पूर्व सांसद मिथिलेश कुमार पहली बार राज्यसभा जाने वाले हैं.
वहीं एसपी गठबंधन से आरएलडी के जयंत चौधरी चुने गए हैं.
बिहार
बिहार की पांच सीटों पर हुए चुनाव के नतीजे भी आ चुके हैं. इनमें दो सीटें बीजेपी, दो आरजेडी और एक जेडीयू के कोटे में गई है. बीजेपी के शंभू शरण पटेल, जेडीयू से खीरू महतो, आरजेडी से फैयाज अहमद पहली बार राज्यसभा पहुंचे हैं.
झारखंड
झारखंड में एक सीट जेएमएम तो एक सीट बीजेपी को मिली है. यहां से बीजेपी प्रत्याशी आदित्य साहू और जेएमएम प्रत्याशी महुआ माजी पहली बार राज्यसभा पहुंचे हैं.
उत्तराखंड
उत्तराखंड राज्य की एक मात्र सीट बीजेपी के खाते में गई है. यहां से बीजेपी की डॉ कल्पना सैनी पहली बार राज्यसभा पहुंची है.
मध्य प्रदेश
मध्य प्रदेश में बीजेपी को दो और कांग्रेस को एक सीट मिली. बीजेपी से कविता पाटीदार और सुमित्रा वाल्मीकि पहली बार राज्यसभा पहुंचेंगे.
छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ में दोनों सीटें कांग्रेस को मिलीं हैं. यहां से रंजीत रंजन पहली बार राज्यसभा पहुंच रही हैं.
पंजाब
पंजाब में दोनों सीटें आम आदमी पार्टी को मिलीं हैं. यहां से बलबीर सिंह सीचेवाल और विक्रमजीत सिंह साहनी नए चेहरे हैं जो राज्यसभा पहुंच रहे हैं.
ओडिशा की तीनों सीटें बीजेडी के उम्मीदवारों ने जीतीं हैं. इनमें से सुलाता देव और मानस रंजन मंगराज पहली बार राज्यसभा पहुंचे हैं. तेलंगाना में दोनों सीट टीआरएस को मिलीं हैं. बी पार्थसारधी रेड्डी और डी दामोदर राव पहली बार राज्यसभा पहुंचे हैं.
वहीं आंध्र प्रदेश की चार सीटों पर हुए चुनाव में सत्ताधारी वाईएसआर कांग्रेस के सभी उम्मीदवार चुने गए. वी विजयसाई रेड्डी, बी मस्तान राव, आर कृष्णैया और एस निरंजन रेड्डी पहली बार राज्यसभा पहुंचे हैं. राज्यसभा में अब वाईएसआर कांग्रेस के सदस्यों की संख्या बढ़कर 9 हो गयी है.
तमिलनाडु से छह सांसद चुने गए हैं. इनमें सत्ताधारी डीएमके से तीन, एआईएडीएमके से दो और कांग्रेस से एक उम्मीदवार जीता है. डीएमके के एस कल्याणसुंदरम और आर गिरिराजन पहली बार राज्यसभा पहुंचेंगे. एआईएडीएमके के सीवी शनमुगम और आर धर्मर भी राज्यसभा में जाने वाले नए चेहरों में शामिल हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)