ADVERTISEMENTREMOVE AD

Rajya Sabha Elections 2022: इमरान प्रतापगढ़ी- कार्तिकेय शर्मा, कौन-कौन नए चेहरे?

Haryana: BJP के कृष्ण लाल पंवार जीते. दूसरी सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार कार्तिकेय शर्मा पहली भी बार राज्यसभा जाएंगे.

Published
न्यूज
3 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

देश में 15 राज्यों की 57 राज्यसभा सीटों पर चुनाव थे, जिनमें से 41 सीटों पर पहले ही नतीजे आ चुके थे. अब बची हुई सीटों के नतीजे भी आ चुके हैं. ऐसे में जानते हैं कि वे कौन से नाम हैं जो राज्यसभा में पहली बार जा रहे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

राजस्थान

राजस्थान की चार सीटों में से कांग्रेस ने तीन पर बाजी मारी और बीजेपी के हाथ एक सीट लगी जो घनश्याम तिवारी के खाते में गई है. वहीं कांग्रेस से पहली बार रणदीप सुरजेवाला, मुकुल वासनिक और प्रमोद तिवारी राज्यसभा पहुंचेंगे.

महाराष्ट्र

महाराष्ट्र में बीजेपी 3 सीटों पर जीत दर्ज करने में कामयाब रही. वहीं, 3 सीटों पर महाविकास आघाड़ी ने जीत दर्ज की है. बीजेपी ने पहली बार अनिल बोंडे और धनंजय महादिक को राज्यसभा भेजा है. वहीं महाविकास आघाड़ी (कांग्रेस-शिवसेना-एनसीपी) की ओर से पहली बार इमरान प्रतापगढ़ी राज्यसभा जाएंगे.

0

कर्नाटक

कर्नाटक के चुनाव में बीजेपी के हाथ तीन सीटें लगीं, कांग्रेस के खाते में एक गई और जेडीएस के हाथ कुछ नहीं लगा. बीजेपी से फिल्म एक्टर जगेश और सीटी रवि पहली बार राज्यसभा जाएंगे.

हरियाणा

हरियाणा का चुनाव काफी दिलचस्प रहा. एक सीट पर बीजेपी के कृष्ण लाल पंवार ने जीत हासिल की जो पहली बार राज्यसभा जाएंगे वहीं दूसरी सीट पर कांग्रेस को मात दे कर निर्दलीय उम्मीदवार कार्तिकेय शर्मा पहली बार राज्यसभा जाएंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश से 11 सांसद राज्यसभा जाएंगे. इनमें से आठ बीजेपी से और तीन समाजवादी पार्टी के हैं. बीजेपी के लक्ष्मीकांत बाजपेयी, पूर्व विधायक डॉ राधामोहन दास अग्रवाल, महिला मोर्चा की पूर्व प्रदेश अध्यक्ष दर्शना सिंह, पूर्व विधायक संगीता यादव, पिछड़ा वर्ग वित्त विकास निगम के अध्यक्ष बाबूराम निषाद, बीजेपी ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ के लक्ष्मण और पूर्व सांसद मिथिलेश कुमार पहली बार राज्यसभा जाने वाले हैं.

वहीं एसपी गठबंधन से आरएलडी के जयंत चौधरी चुने गए हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बिहार

बिहार की पांच सीटों पर हुए चुनाव के नतीजे भी आ चुके हैं. इनमें दो सीटें बीजेपी, दो आरजेडी और एक जेडीयू के कोटे में गई है. बीजेपी के शंभू शरण पटेल, जेडीयू से खीरू महतो, आरजेडी से फैयाज अहमद पहली बार राज्यसभा पहुंचे हैं.

झारखंड

झारखंड में एक सीट जेएमएम तो एक सीट बीजेपी को मिली है. यहां से बीजेपी प्रत्याशी आदित्य साहू और जेएमएम प्रत्याशी महुआ माजी पहली बार राज्यसभा पहुंचे हैं.

उत्तराखंड

उत्तराखंड राज्य की एक मात्र सीट बीजेपी के खाते में गई है. यहां से बीजेपी की डॉ कल्पना सैनी पहली बार राज्यसभा पहुंची है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मध्य प्रदेश

मध्य प्रदेश में बीजेपी को दो और कांग्रेस को एक सीट मिली. बीजेपी से कविता पाटीदार और सुमित्रा वाल्मीकि पहली बार राज्यसभा पहुंचेंगे.

छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ में दोनों सीटें कांग्रेस को मिलीं हैं. यहां से रंजीत रंजन पहली बार राज्यसभा पहुंच रही हैं.

पंजाब

पंजाब में दोनों सीटें आम आदमी पार्टी को मिलीं हैं. यहां से बलबीर सिंह सीचेवाल और विक्रमजीत सिंह साहनी नए चेहरे हैं जो राज्यसभा पहुंच रहे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ओडिशा की तीनों सीटें बीजेडी के उम्मीदवारों ने जीतीं हैं. इनमें से सुलाता देव और मानस रंजन मंगराज पहली बार राज्यसभा पहुंचे हैं. तेलंगाना में दोनों सीट टीआरएस को मिलीं हैं. बी पार्थसारधी रेड्डी और डी दामोदर राव पहली बार राज्यसभा पहुंचे हैं.

वहीं आंध्र प्रदेश की चार सीटों पर हुए चुनाव में सत्ताधारी वाईएसआर कांग्रेस के सभी उम्मीदवार चुने गए. वी विजयसाई रेड्डी, बी मस्तान राव, आर कृष्णैया और एस निरंजन रेड्डी पहली बार राज्यसभा पहुंचे हैं. राज्यसभा में अब वाईएसआर कांग्रेस के सदस्यों की संख्या बढ़कर 9 हो गयी है.

तमिलनाडु से छह सांसद चुने गए हैं. इनमें सत्ताधारी डीएमके से तीन, एआईएडीएमके से दो और कांग्रेस से एक उम्मीदवार जीता है. डीएमके के एस कल्याणसुंदरम और आर गिरिराजन पहली बार राज्यसभा पहुंचेंगे. एआईएडीएमके के सीवी शनमुगम और आर धर्मर भी राज्यसभा में जाने वाले नए चेहरों में शामिल हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×