ADVERTISEMENTREMOVE AD

Ranveer Singh: न्यूड फोटोशूट के बाद रणवीर के खिलाफ मुंबई पुलिस ने दर्ज की FIR

Ranveer Singh पर एनजीओं ने आरोप लगाया- अभिनेता ने महिलाओं की भावनाओं को आहत किया, उनकी गरिमा का अपमान किया.

Published
न्यूज
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) के खिलाफ मुंबई पुलिस ने मंगलवार 26, जुलाई को न्यूड फोटोशूट (Ranveer Nude Photoshoot) के चलते एफआईआर दर्ज कर ली है. मुंबई स्थित एक गैर-सरकारी संगठन (NGO) ने चेंबूर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज की है और कहा है कि सोशल मीडिया पर शेयर की जा रही रणवीर सिंह की न्यूड फोटो से महिलाएं आहत हुईं हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

चेंबूर पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया कि, एनजीओ की शिकायत पर आधारित मुंबई पुलिस ने रणवीर के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की कई धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया है. इसमें धारा 292 (अश्लील पुस्तकों की बिक्री, आदि), 293 (युवा लोगों को अश्लील चीजें बेचना), 509 (शब्द, इशारा या कुछ एक्ट कर महिलाओं की गरिमा का अपमान करना) और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम शामिल हैं.

पुलिस ने पहले कहा था कि एनजीओ की ओर से आरोप लगाया गया कि अभिनेता ने महिलाओं की भावनाओं को आहत किया है और अपनी तस्वीरों के माध्यम से उनकी गरिमा का अपमान किया है.

बता दें कि रणवीर सिंह ने हाल ही में एक मैग्जीन के लिए न्यूड फोटोशूट कराया है. 21 जुलाई की रात से रणवीर सिंह की यह फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं रणवीर के खिलाफ सोशल मीडिया पर लिखने वालों की संख्या भी अधिक है लेकिन कई सारे उन्हें सपोर्ट भी कर रहे हैं. फिल्म निर्देशक राम गोपाल वर्मा ने भी रणवीर का समर्थन करते हुए कहा कि जब महिलाएं ऐसे फोटोशूट कर सकती हैं तो पुरुष क्यों नहीं?

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×