ADVERTISEMENT

महागठबंधन में महाभारत: BJP से मिलीभगत के आरोप पर कांग्रेस पर बिफरी RJD

महागठबंधन में ठना महाभारत, कांग्रेस का आरजेडी पर आरोप

Updated
न्यूज
1 min read
महागठबंधन में महाभारत: BJP से मिलीभगत के आरोप पर कांग्रेस पर बिफरी RJD
i

रोज का डोज

निडर, सच्ची, और असरदार खबरों के लिए

By subscribing you agree to our Privacy Policy

बिहार (Bihar) में उपचुनाव से पहले टूटे आरजेडी-कांग्रेस (Rashtriya Janta Dal-Congress) गठबंधन में नया मोड़ आया है. कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि चुनाव के बाद आरजेडी आने वाले दिनों में बीजेपी से हाथ मिलाएगी.

कांग्रेस के बिहार प्रभारी भक्त चरण दास ने कहा है कि जिस तरह से आरजेडी ने गठबंधन तोड़कर दोनों सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं, इसके पीछे कोई गहरी साजिश रची जा रही है.

वहीं आरजेडी ने पलटवार करते हुए भक्त चरण दास के दावों को फूहड़ बताया है और कहा कि उन्हें न तो बिहार की समझ है, और न ही लालू यादव और आरजेडी की कुर्बानियों की कोई समझ है.
ADVERTISEMENT

राष्ट्रीय जनता दल के सांसद मनोज झा ने कहा कि प्रभारी होने का मतलब ये नहीं कि आप कांग्रेस की लुटिया डुबो दें.

इस मामले पर प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि भक्त चरण दास ने बीजेपी के प्रति अपनी भक्ति दिखाई है. इन बयानों से बीजेपी-आरएसएस मजबूत होंगे. 2 नवंबर को कांग्रेस को उनकी राजनीतिक हैसियत का पता चल जाएगा.

कांग्रेस-RJD में क्या है झगड़ा?

दरअसल कांग्रेस और आरजेडी के बीच बिहार की दो विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनावों को लेकर झगड़ा शुरू हुआ. जो लगातार बढ़ता हुआ दिख रहा है. कुशेश्वर स्थान और तारापुर विधानसपुर सीट पर 30 अक्टूबर को उपचुनाव होना है. यहां पहले आरजेडी और फिर कांग्रेस ने दोनों ही सीटों पर अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया. जिसके बाद दोनों तरफ से जमकर बयानबाजी शुरू हो गई. जो लगातार जारी है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

ADVERTISEMENT
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
0
3 माह
12 माह
12 माह
मेंबर बनने के फायदे
अधिक पढ़ें
ADVERTISEMENT
क्विंट हिंदी के साथ रहें अपडेट

सब्स्क्राइब कीजिए हमारा डेली न्यूजलेटर और पाइए खबरें आपके इनबॉक्स में

120,000 से अधिक ग्राहक जुड़ें!
ADVERTISEMENT
और खबरें
×
×