ADVERTISEMENTREMOVE AD

रूस ने अमेरिकी उपराष्ट्रपति हैरिस और Meta के CEO पर लगाया बैन

रूस ने अमेरिकी उपराष्ट्रपति, मेटा के सीईओ पर लगाया प्रतिबंध

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

मास्को, 22 अप्रैल (आईएएनएस)। रूस (Russia) ने उपराष्ट्रपति कमला हैरिस और मेटा के सीईओ मार्क जकरबर्ग समेत 29 अमेरिकी नागरिकों और कनाडा के 61 नागरिकों पर व्यक्तिगत प्रतिबंध लगाए हैं। ये जानकारी रूस के विदेश मंत्रालय ने दी।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने मंत्रालय के हवाले से कहा कि अमेरिका के जो बाइडेन प्रशासन द्वारा लगाए गए रूसी विरोधी प्रतिबंधों के जवाब में कुल 29 अमेरिकी नागरिकों को रूस की स्टॉप लिस्ट में शामिल किया गया है।

इस सूची में शीर्ष अमेरिकी नेता, व्यवसायी, विशेषज्ञ और पत्रकार शामिल हैं और उन्हें अनिश्चित काल के लिए रूस में प्रवेश से वंचित कर दिया जाएगा।

रूस ने कनाडा द्वारा अपनाए गए रूसोफोबिक कोर्स के जवाब में देश की स्टॉप लिस्ट में कनाडा सरकार, रक्षा और मीडिया प्रतिनिधियों के एक समूह को भी शामिल किया है। कनाडा के 60 नागरिकों के रूस में प्रवेश पर प्रतिबंध रहेगा।

विदेश मंत्रालय ने कहा कि संयुक्त राज्य अमेरिका और कनाडा द्वारा की गई कार्रवाइयों के जवाब में निकट भविष्य में स्टॉप लिस्ट का विस्तार किया जाएगा।

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×