ADVERTISEMENTREMOVE AD

सऊदी अरब के प्रिंस की हेलिकॉप्टर क्रैश में मौत 

मृतक प्रिंस मंसूर बिन मुकरिन, असीर प्रांत के उप गवर्नर और पूर्व क्राउन प्रिंस (वली अहद) के बेटे थे

Updated
न्यूज
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

सऊदी अरब के प्रिंस की एक हेलिकॉप्टर हादसे में मौत हो गई है. प्रिंस मंसूर बिन मोकरिन का हेलिकॉप्टर यमन बॉर्डर के पास क्रैश हुआ. हेलिकॉप्टर में उनके साथ कुछ और अधिकारी भी थे, उनकी भी मौत की खबर है. फिलहाल हेलिकॉप्टर के क्रैश होने की वजह का पता नहीं लग पाया है.

प्रिंस मंसूर बिन मुकरिन, असीर प्रांत के उप गवर्नर और पूर्व क्राउन प्रिंस (वली अहद) के बेटे थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इससे पहले सऊदी अरब ने शनिवार को यमन की तरफ से दागे गए एक बैलिस्टिक मिसाइल को रियाद एयरपोर्ट के पास मार गिराया था.

सऊदी अरब के प्रशासन में चल रही है उथल-पुथल

हादसे के एक दिन पहले सऊदी अरब की एंटी करप्शन कमेटी ने 11 राजकुमारों, 4 मंत्रियों और दर्जनों पूर्व मंत्रियों को हिरासत में लिया है. ये कमेटी क्राउन प्रिंस मोहम्‍मद बिन सलमान की अध्‍यक्षता में बनाई गई है.

सलमान के 2015 में गद्दी संभालने के बाद मृतक प्रिंस मंसूर के पिता मोकरिन बिन अब्दुल अजीज को अलग-थलग कर दिया गया था.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×