ADVERTISEMENTREMOVE AD

NCR पर भी प्रदूषण की मार,स्कूल-कॉलेज बंद करने का आदेश

सीएक्यूएम की अगली सूचना तक नोएडा, गुड़गांव, फरीदाबाद और गाजियाबाद में स्कूल बंद रहेंगे

Published
न्यूज
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

दिल्ली (Delhi Pollution) में हवा के खतरनाक स्तर पर बने रहने की वजह से स्कूल और कॉलेज बंद करने के आदेश के बाद अब एनसीआर में भी स्कूलों को बंद करने का फैसला लिया गया है.

एयर क्वालिटी मैनेजमेंट कमीशन (सीएक्यूएम) की अगली सूचना तक नोएडा, गुड़गांव, फरीदाबाद और गाजियाबाद में स्कूल बंद रहेंगे (School Closed In NCR). इस आदेश में न केवल स्कूल बल्कि कॉलेज और अन्य शैक्षणिक संस्थान भी बंद रहेंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बच्चों की कक्षाएं ऑनलाइन मोड में जारी रहेंगी

इससे पहले दिल्ली सरकार ने 13 नवंबर 2021 से एक सप्ताह के लिए स्कूलों को बंद करने की घोषणा की थी. हालांकि बढ़ते वायु प्रदूषण को देखते हुए राज्य सरकार ने अगले आदेश तक राज्य भर के सभी शैक्षणिक संस्थानों को बंद करने का आदेश दिया है.

बच्चों की कक्षाएं ऑनलाइन मोड के माध्यम से जारी रहेंगी. दिल्ली और आस पास के इलाकों में वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए सरकार द्वारा उठाए गए उपायों में स्कूलों, कॉलेजों को बंद करना शामिल है. इस पर सीएक्यूएम ने कहा,

"एनसीआर में सभी निजी और सार्वजनिक स्कूल, कॉलेज, शैक्षणिक संस्थान अगले आदेश तक बंद रहेंगे, जिसमें केवल ऑनलाइन शिक्षा की अनुमति होगी."

यह संभावना है कि सीएक्यूएम का आदेश खराब होती हवा पर सुप्रीम कोर्ट की फटकार और पूछे गए सवालों के जवाब में आया हो.केंद्र

0

केंद्न ने तीन और राज्यों को दिया स्कूल बंद करने का सुझाव

इससे पहले 14 नवंबर, 2021 को, हरियाणा सरकार ने चार शहरों - गुरुग्राम, फरीदाबाद, सोनीपत और झिजार में 17 नवंबर, 2021 तक स्कूलों को बंद करने की घोषणा की थी.

दिल्ली सरकार ने दिल्ली-एनसीआर में बिगड़ती वायु गुणवत्ता की वजह से एक हफ्ते के लिए वर्क फ्रॉम होम का सुझाव दिया है.

केंद्र सरकार ने वायु प्रदूषण को रोकने के लिए अन्य प्रतिबंधों के साथ-साथ तीन और राज्यों, हरियाणा, राजस्थान और उत्तर प्रदेश को भी स्कूलों को बंद करने का सुझाव दिया था.

स्कूलों को फिर से खोलने के लिए अब सरकार के अगले आदेश का इंतजार करना होगा. इसके अलावा सरकार ने निर्माण गतिविधियों पर रोक लगा दी. सरकार ने वर्क फ्रॉम होम लागू करने और लोगों से वाहनों का कम से कम उपयोग करने की भी अपील की है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इन सबके बीच सरकार ने ऑनलाइन मोड के जरिए क्लास जारी रखने का आदेश दिया है. 1 दिसंबर, 2021 के बाद ही अब स्कूलों के 100% क्षमता के साथ फिर से खुलने की संभावना है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×