ADVERTISEMENTREMOVE AD

Shraddha Murder Case: आफताब का पॉलीग्राफ टेस्ट पूरा, नॉर्को टेस्ट के लिए मंजूरी

कहां होगा आफताब पूनावाला का नॉर्को टेस्ट?

Published
न्यूज
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

श्रद्धा मर्डर केस में आरोपी आफताब पूनावाला का पॉलीग्राफ टेस्ट मंगलवार यानी 29 नवंबर को पूरा हो गया है. अब आफताब का नार्को टेस्ट होगा. दिल्ली की एक अदालत ने रोहिणी स्थित फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी में आफताब पूनावाला की नार्को जांच कराने की अनुमति दे दी. पूनावाला के वकील अबिनाश कुमार ने बताया कि पुलिस ने आरोपी को 1 दिसंबर और 5 दिसंबर को रोहिणी स्थित प्रयोगशाला ले जाने की अनुमति दिए जाने का अनुरोध किया था, जिसे अदालत ने मंजूर कर लिया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पॉलीग्राफ टेस्ट खत्म होने के बाद आफताब को भारी सुरक्षा के बीच FSL रोहिणी से तिहाड़ जेल ले जाया गया. इस दौरान FSL के बाहर सड़क पर आवाजाही को रोक दिया गया. पुलिस ने क्लीयर पैसेज दिलाया, जिसके बाद पुलिस वैन को एस्कॉर्ट के साथ ले जाया गया. FSL के सहायक निदेशक संजीव गुप्ता ने कहा कि आफताब का पॉलीग्राफ टेस्ट आज पूरा हो गया. यह पिछले हफ्ते शुरू हुआ था.

FSL के सहायक निदेशक ने कहा कि हम इस मामले को प्राथमिकता पर रख रहे हैं और रिपोर्ट जल्द दी जाएगी. पॉलीग्राफ टेस्ट से पुलिस जांच में सहयोग मिलने की उम्मीद है. हम लोग नार्को टेस्ट के लिए तैयार हैं.

आफताब की इंटरनेट सर्चिंग संदिग्ध

दिल्ली पुलिस के मुताबिक श्रद्धा की हत्या के बाद आफताब की इंटरनेट सर्चिंग संदिग्ध है. उसने संदिग्ध सर्चिंग की है, क्या सर्च किया ये अभी वेरिफाई कर रहे हैं? ज्यादातर सर्च आफताब ने इंटरनेट से डिलीट की हुई थी. दिल्ली पुलिस आफताब द्वारा डिलीट किए गए पॉइंट को तलाशने में जुटी है. दिल्ली पुलिस ने एक SIT बनाई है. सर्च अभी भी चल रही है.

दिल्ली पुलिस के मुताबिक, श्रद्धा की मिसिंग कंप्लेंट मुम्बई में दर्ज होने के बाद जब वो मुम्बई पुलिस की पूछताछ में शामिल होने जा रहा था, तब भी आफताब के फ्रीज में बॉडी के कुछ टुकड़े थे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब तक 13 हड्डियां बरामद हुई हैं, जो जंगल के आसपास के इलाके से मिली हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×