ADVERTISEMENTREMOVE AD

सीएए के खिलाफ असम निवासियों का गोवा में प्रदर्शन

सीएए के खिलाफ असम निवासियों का गोवा में प्रदर्शन

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

 पणजी, 21 दिसम्बर (आईएएनएस)| गोवा में बस चुके और कार्यरत सैकड़ों की संख्या में असमियों ने नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) को वापस लेने की मांग को लेकर गोवा की राजधानी पणजी स्थित आजाद मंडन चौक पर शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन किया।

  असम सोसाइटी ऑफ गोवा के प्रवक्ता दीपक कलिता ने कहा कि सरकार को धार्मिक उत्पीड़न के नाम पर असम में बांग्लादेश के लोगों को अनुमति देने के बजाय भोजन, नौकरी और अच्छी सड़कें प्रदान करने पर ध्यान देना चाहिए।

उन्होंने कहा, "हम केंद्र सरकार को यह संदेश भेजने के लिए विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं कि हम सीएए से नाखुश हैं और इसे वापस लिया जाना चाहिए।"

कलिता ने कहा, "यह धार्मिक मुद्दा नहीं, बल्कि असम की पहचान का एक मुद्दा है। हम नहीं चाहते कि अधिक विदेशी असम में बस जाएं।"

स्थानीय छात्रों के साथ ही असम के उन कलाकारों ने भी विरोध प्रदर्शन में भाग लिया, जो एक कला महोत्सव में भाग लेने के लिए यहां आए हुए थे।

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×