ADVERTISEMENTREMOVE AD

बिहार में 23 IPS अफसरों का तबादला, गरिमा मलिक बनीं पटना की SSP

बिहार सरकार ने भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के 23 अफसरों का तबादला किया है.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बिहार सरकार ने भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के 23 अफसरों का तबादला किया है. जिसमें कई विभागों में बड़ा फेरबदल किया गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक दरभंगा की एसएसपी गरिमा मलिक को पटना का एसएसपी बनाया गया है. वहीं पटना के एसएसपी मनु महाराज को मुंगेर का डीआईजी बना दिया गया है. इसके अलावा पुलिस मुख्यालय स्तर पर भी बड़ा फेरबदल हुआ है.

आईजी ऑपरेशन कुंदन कृष्णन को एडीजी मुख्यालय बनाया गया है. एडीजी मुख्यालय संजीव कुमार सिंघल अब बिहार सैन्य पुलिस के पुलिस महानिदेशक बनाए गए हैं. सीनियर आईपीएस ऑफिसर गुप्तेश्वर पांडे को डीजी ट्रेनिंग बनाया गया है. इसके अलावा उनके पास बिहार पुलिस अकादमी के महानिदेशक का अतरिक्त पदभार होगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

किसका कहां हुआ ट्रांसफर

पुलिस महकमे में हुए इस ट्रांसफर में पटना के एसएसपी मनु महाराज को डीआईजी मुंगेर, छत्रनील सिंह को डीआईजी दरभंगा, राजेश त्रिपाठी को डीआईजी पूर्णिया, एम सुनील कुमार नायक को डीआईजी आतंकवाद निरोधी दस्ता, नवल किशोर सिंह डीआईजी स्पेशल ब्रांच, गरिमा मलिक को पटना का एसएसपी,अशोक कुमार को डीआईजी डकैती निरोधी और अपराध अनुसंधान विभाग, एसपी कटिहार विकास कुमार को बीएमपी-7 कटिहार का अतिरिक्त प्रभार, मनोज कुमार को बीएमपी-6 और बीएमपी-15 और 2009 बैच के बाबूराम को दरभंगा का एसएसपी बनाया गया है.

पुलिस महकमे में हुए इस बड़े फेरबदल के बाद अब राज्य सरकार को उम्मीद है कि क्राइम पर किसी हद तक लगाम लगेगी. पिछले दिनों बिहार में लगातार कई संगीन अपराधों को अंजाम दिया गया है, अब अधिकारियों को इससे निपटने की जिम्मेदारी मिली है. 

क्राइम पर लगाम लगाने की कोशिश

बताया जा रहा है कि बिहार सरकार ने राज्य में लगातार बढ़ रहे क्राइम को कंट्रोल करने के लिए यह बड़ा फेरबदल किया है. पिछले कुछ महीनों में राज्य में काफी आपराधिक गतिविधियां बढ़ी हैं. इन पर लगाम लगाने के लिए ही यह कोशिश हुई है. हालांकि देखना होगा कि पुलिस अधिकारियों को नई जिम्मेदारी दिए जाने से क्राइम कंट्रोल होता है या नहीं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×