ADVERTISEMENTREMOVE AD

UP में कोरोना का कहर, 24 घंटे में 249 लोगों की मौत

पूरे प्रदेश में सर्वाधिक संक्रमित लखनऊ में मिल रहे हैं.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

उत्तर प्रदेश में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. पिछले 24 घंटों में राज्य में 249 मौतें हो गईं, हालांकि पिछले दिनों से सोमवार को कुछ केसों में गिरावट दर्ज हुई है. बीते 24 घंटे में 33574 नए संक्रमित मिले हैं, जबकि 26719 लोग इलाज के बाद स्वस्थ हो गए हैं. पूरे प्रदेश में सर्वाधिक संक्रमित लखनऊ में मिल रहे हैं.

सोमवार को यहां 4566 नए संक्रमित मिले, इस संक्रमण से अब तक 11414 लोगों ने दम तोड़ दिया है. अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बताया

बीते एक दिन में 186346 नमूनों की कोरोना जांच की गई. अब तक कुल 39957293 जांचें हो चुकी हैं. इसी तरह टीकाकरण का आंकड़ा भी बढ़ रहा है. अब तक 9783416 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज, 2000464 को दूसरी डोज दी चुकी है. कुल 11783880 टीके लगाए जा चुके हैं. अब कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 1120176 हो गई है.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

प्रदेश में अब एक्टिव केस की संख्या तीन लाख चार हजार 199 है. बीते 24 घंटे में 33574 नए संक्रमित मिले हैं, जबकि 26719 लोग इलाज के बाद स्वस्थ हो गए हैं. पूरे प्रदेश में सर्वाधिक संक्रमित लखनऊ में मिल रहे हैं. सोमवार को यहां 4566 नए संक्रमित मिले. प्रदेश में बीते 24 घंटे में 249 लोगों ने दम तोड़ा है जबकि अन्य गंभीर लोग अस्पतालों में भर्ती हैं. प्रदेश के तीन लाख चार हजार 199 एक्टिव केस में से दो लाख 49 हजार 406 लोग होम आइसोलेशन में हैं.

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक लखनऊ में 4566, प्रयागराज में 1113, कानपुर नगर में 2040, वाराणसी में 1838, मेरठ में 1290, गोरखपुर में 1539, गौतम बुद्धनगर 655, गाजियाबाद 370, बरेली 919, झांसी 1024, मुरादाबाद 1020, आगरा 556, मुजफ्फरनगर 936, सहारनपुर 501, बलिया में 519, लखीमपुर खीरी 562, जौनपुर 432, गाजीपुर 566, शाहजहांपुर 940, चंदौली 581, सुल्तानपुर 540, उन्नाव में 721 मरीज मिले हैं. अन्य जिलों में 300 से कम मरीज पाए गए हैं, सबसे कम 27 मरीज अंबेडकरनगर में मिले हैं.

प्रदेश भर में 33574 नए संक्रमित पिछले चैबीस घंटे में पाए गए. बेशक, यह संख्या भी बहुत ज्यादा है, लेकिन सुकून की बात यह है कि शनिवार को तो जैसे कोरोना बम फूटा था. सूबे में 38055 नए संक्रमित पाए गए थे, उसकी तुलना में रविवार की रिपोर्ट में यह आंकड़ा कुछ कम यानी 35614 हुआ और सोमवार को कुछ और कम हो गया. प्रदेश में अब तक 11414 लोगों की मौत हो चुकी है.

सोमवार को 249 लोगों की मौत हुई, इसमें लखनऊ में 21, प्रयागराज में 11, कानपुर नगर में 28, वाराणसी में 19, मेरठ में 11, गौतमबुद्ध नगर में 15, गोरखपुर में सात, गाजियाबाद में दो, बरेली में तीन, झांसी में पांच, मुरादाबाद में एक, आगरा में तीन, मुजफ्फरनगर में आठ, लखीमपुर खीरी में तीन, बलिया में चार, जौनपुर में दो, बाराबंकी में दो, रायबरेली में चार, मथुरा में चार, शाहजहांपुर में तीन, चंदौली में एक, देवरिया में दो, इटावा में पांच, हरदोई में एक, प्रतापगढ़ में एक, उन्नाव में दो, गोंडा में आठ, सीतापुर में तीन, बस्ती में तीन, कुशीनगर में एक, फरु खाबाद में एक, बांदा में 11, बदायूं में चार, औरैया में तीन, जालौन में छह और अमेठी में एक व्यक्ति की मौत हुई है.

ये भी पढ़ें- COVID संकट पर WHO प्रमुख- ‘भारत में स्थिति हृदय विदारक’

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×