ADVERTISEMENTREMOVE AD

गुरुग्राम में कार ड्राइवर की दबंगई,टोल कर्मचारी को 6 KM तक घसीटा

हरियाणा के गुरुग्राम से सामने आई दबंगई की घटना 

Updated
राज्य
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

हरियाणा के गुरुग्राम से दबंगई की एक और घटना सामने आई है. शनिवार को हुई इस घटना में एक कार ड्राइवर ने एक टोल प्लाजा कर्मचारी को कार के बोनट पर लटकाकर करीब 6 किलोमीटर तक घसीटा. बताया जा रहा है कि इस दौरान कार की स्पीड 100 किलोमीटर प्रति घंटा तक पहुंच गई थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, खेड़की दौला टोल प्लाजा पर एक कार ड्राइवर को रुकने और टोल देने के लिए कहा गया. मगर कार ड्राइवर बैरियर तोड़कर आगे बढ़ने लगा. इसी बीच टोल प्लाजा कर्मचारी अरुण कुमार अपने बूथ से बाहर निकलकर कार के सामने आ गए. इसके बाद भी कार ड्राइवर ने कार नहीं रोकी. ऐसे में कुमार अपनी जान बचाने के लिए कार के बोनट पर लटक गए. कार ड्राइवर ने कुमार की जान की परवाह किए बिना कार को गुरुग्राम-मानेसर हाइवे पर दौड़ाना शुरू कर दिया.

0
अरुण कुमार के मुताबिक, कार ड्राइवर ने उनसे कहा, ‘’तुमने मेरी कार रोकी? पुलिस भी मेरी कार नहीं रोकती.’’ कुमार ने बताया, ‘’वो लोग मुझे सुनसान इलाके में ले गए, जहां उन्होंने मेरे साथ मारपीट की. उन्होंने मुझे अगवा करने की कोशिश की लेकिन मैं किसी तरह वहां से बच निकलने में कामयाब हो गया.’’
ADVERTISEMENTREMOVE AD

कुमार ने बताया, ‘’(घटना में शामिल) इनोवा कार में दो युवा थे. यह कार हरिनगर में रहने वाले एक शख्स के नाम पर रजिस्टर्ड है. हमला सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गया है और टोल प्रशासन ने इस घटना की शिकायत पुलिस से कर दी है.’’ इस मामले पर पुलिस ने बताया कि उसने आईपीसी की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ये भी देखें: हरियाणा का नूंह मांगे पानी, नेताओं के वादे हुए बेमानी

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×