अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) के छात्रों ने फिलिस्तीन (Israel Palestine Conflict) के समर्थन में जूलूस निकाला था. इस दौरान उन्होंने धार्मिक नारे भी लगाए. पुलिस ने इस मामले में पुलिस ने जुलूस निकालने वाले छात्रों के खिलाफ FIR दर्ज किया है.
AMU को बंद करने की उठी मांग
इधर, फिलिस्तीन के समर्थन में जुलूस निकालने पर बवाल मच गया है. इसको लेकर योगी सरकार के दर्जा प्राप्त मंत्री रघुराज सिंह ने कहा "एएमयू आतंकवादियों का अड्डा बन चुकी है. विश्व में आतंकवाद एक समस्या है.
इसके साथ ही, उन्होंने विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा "हर आतंकवादी मुस्लिम होता है. इसलिए मैं देश की राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री से निवेदन करता हूं कि वो यूनिवर्सिटी को बंद कर दें. इनपर रासुका लगाया जाए."
इधर, हिंदू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने भी जुलूस निकालने की निंदा की. उन्होंने कहा...
"इजरायल पर हो रहे हमले की देश के प्रधानमंत्री ने निंदा करते हुए हमास का विरोध किया है लेकिन, एएमयू में आतंकी संगठन हमास के समर्थन प्रर्दशन करते हुए 'अल्लाह हू अकबर' के नारे लगाकर यह पुष्टि कर दी है कि ये आतंकवाद के समर्थक हैं."
हिंदू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने आगे कहा कि इस यूनिवर्सिटी को ताला लगा देना चाहिए. यहां पर हमेशा से ही राष्ट्र विरोधी गतिविधियां होती आई हैं.
पुलिस ने क्या बताया?
एसपी सिटी मृगांक शेखर पाठक ने बताया....
"सूचना मिली थी कि एएमयू परिसर में जुलूस निकाला गया है, जिसमें भड़काऊ नारेबाजी की गई. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस ने बिना अनुमति जुलूस निकालने, भावनाएं आहत करने और भड़काऊ नारेबाजी के संबंध में सिविल लाइन थाने में कई नामजद और अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. अब पुलिस आरोपियों के खिलाफ साक्ष्य जुटाने में जुटी है."
बता दें कि अक्टूबर की देर शाम एएमयू के छात्रों ने जुलूस निकाला था. आरोप है कि छात्रों ने नारेबाजी के दौरान कहा कि एएमयू फिलिस्तीन के साथ खड़ा है. फिलिस्तीन के लोग आजादी मांग रहे हैं, लेकिन उन्हें आजादी नहीं दी जा रही है. उन लोगों पर जुल्म किया जा रहा है. मानवाधिकारों का हनन हो रहा है.
छात्रों ने की फिलिस्तीन के साथ खड़े होने की मांग
वहीं, जुलूस निकालने के दौरान छात्रों ने मीडिया से बात की. इस दौरान एएमयू के छात्र खालिद ने कहा...
"पिछले 70 साल से फिलिस्तीन के लोग जुल्म के शिकार हैं. हमारे भाई और बहन जुल्म के शिकार होते आए हैं. वो जुल्म अभी तक खत्म नहीं हुआ है. अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी की अपील है कि फिलिस्तीन का समर्थन करें क्योंकि फिलिस्तीन मजलूम हैं और फिलिस्तीन शुरू से ही जुल्म का शिकार होते रहा है. इजरायल ने हमेशा से ही जुल्म किया है. हिंदुस्तान और पूरी दुनिया के नेता फिलिस्तीन का समर्थन करें."
एएमयू के दूसरे छात्र नावेद चौधरी ने कहा कि फिलिस्तीन पर जुल्म होता आया है. ये जुल्म रुकना चाहिए. जब-जब दुनिया में जुल्म हुआ है, अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी जुल्म के खिलाफ खड़ा हुआ है. हमारे यही अपील है कि हमारे लीडर फिलिस्तीन के समर्थन में खड़े हो.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)