मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव (MP Election 2023) से पहले आप पार्टी के संयोजक और दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने रीवा में चुनावी बिगूल फूंका. उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा, "एमपी में इस बार दोनों पार्टियों को उखाड़कर फेंक दो और AAP को एक मौका दे दो. मेरा वादा है कि आप दोनों पार्टियों को भूल जाओगे."
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और पंजाब सीएम भगवंत मान ने 18 सिंतबर को रीवा में एक रैली को संबोधित किया. इसमें केजरीवाल ने 'INDIA' से गठबंधन के बावजूद बीजेपी के साथ-साथ कांग्रेस पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा ''हमने दिल्ली में भ्रष्टाचार खत्म किया. जब पंजाब में AAP सरकार आई तो हमने पूर्व मंत्रियों पर छापे मारे."
उन्होंने मध्य प्रदेश में भी भ्रष्टाचार खत्म करने का वादा किया. उन्होंने कहा कि...
"यहां दो पार्टियां हैं. एक बार इसका राज और उसका राज. इन्हें उखाड़ फेंको. हम भ्रष्ट मंत्रियों को जेल में डालेंगे और उनके घर से पैसे निकालकर आपको फ्री शिक्षा और बिजली दी जाएगी. एक-एक पैसा जनता पर खर्च किया जाएगा."अरविंद केजरीवाल, AAP संयोजक
मोदी सरकार को आनी चाहिए शर्म: भगवंत मान
वहीं, पंजाब सीएम भगवंत मान ने केंद्र की बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि हाल ही में सेना के जवान आतंकी मुठभेड़ में शहीद हो गए. भगवंत मान बोले "एक तरफ शहीद सेना जवान के बेटे ने पिता को सैल्यूट करते हुए कहा कि मैं सेना में जाऊंगा. दूसरी तरफ, उस समय पीएम मोदी, राजनाथ सिंह और अमित शाह G20 का जश्न मना रहे थे. उन्हें शर्म आनी चाहिए.
पंजाब सीएम ने देश का नाम बदलने पर भी टिप्पणी की. उन्होंने बीजेपी को घेरते हुए कहा कि इनके बाप का देश है, जो कहते हैं, देश का नाम बदल देंगे. इतनी चीजें बदलने की बजाय एक मोदी को बदल दो. इसके साथ ही, उन्होंने मोदी सरकार से सवाल किया कि अच्छे दिन कब आएंगे."
MP में केजरीवाल की 10 गारंटी
बिजली की गारंटी
एक साल के अंदर 24 घंटे बिजली उपलब्ध कराने की गारंटी
एक साल के अंदर फ्री मिलेगी बिजली
31 अक्टूबर तक के सारे बिजली बिल माफ होंगे
अच्छी और फ्री शिक्षा देने का वादा
सरकारी स्कूल शानदार बनाकर मुफ्त शिक्षा देंगे
सभी कच्चे सरकारी शिक्षकों की पक्की नियुक्ति करेंगे
प्राइवेट स्कूल की फीस पर कंट्रोल होगा
फ्री इलाज की गारंटी
गांव-गांव मोहल्ला क्लिनिक खोलने का वादा
सरकारी अस्पताल शानदार बनाएंगे
दवाई-टेस्ट और सभी तरह का इलाज मुफ्त करवाने की वादा
भ्रष्टाचार खत्म करने की गारंटी
बिना रिश्वत दिए ही घर बैठे सब काम होगा
हेल्प नंबर जारी करके डोर स्टेप डिलीवरी सर्विस लागू करने की गारंटी
रोजगार की गारंटी
युवाओं को रोजगार देने का वादा
रोजगार ना मिलने तक 3000 प्रति महीना बेरोजगारी भत्ता की गारंटी
शहीद सम्मान राशि योजना की गारंटी
शहीदों को सम्मान देने की बात कही
शहीद के परिवार को 1 करोड़ की सम्मान राशि देंगे
सभी कच्चे सरकारी कर्मचारियों को पक्का करेंगे
आदिवासियों के जल, जंगल, जमीन की सुरक्षा की गारंटी
PESA कानून लागू करने और
ग्राम सभा को सभी अधिकार देने की गारंटी दी.
मुफ्त तीर्थ यात्रा की गारंटी
बुजुर्गों को मुफ्त तीर्थ यात्रा करवाएंगे
सरकार ही आने-जाने, खाने-रहने सब तरह का खर्च उठाएगी
किसानों को उनकी फसल का पूरा दाम दिलाएंगे
शाहरुख की फिल्म 'जवान' का डायलॉग आया याद
अरविंद केजरीवाल ने जनता से अपील की वे 'वन नेशन वन इलेक्शन' नहीं होने दें. उन्होंने कहा कि हमें 'One Nation One Education' चाहिए. उन्होंने शाहरुख खान की जवान फिल्म का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि फिल्म में शाहरुख खान कहता है ये नेता धर्म और जाति के नाम पर वोट मांगने आएंगे, इन्हें धर्म के नाम पर वोट मत देना. इनसे पूछना कि आप बच्चों की शिक्षा और इलाज के लिए क्या करोगे?
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)