राजस्थान में मुख्यमंत्री पद को लेकर चल रहे सियासी घटनाक्रम के बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने नवरात्र में माता जगदंबे के दरबार में हाजिरी लगाकर मनोकामना मांगी.
राजस्थान का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा या स्थिति यथावत रहेगी इसको लेकर कांग्रेस आलाकमान सोनिया गांधी एक-दो दिन में फैसला कर सकती हैं. ऐसे में अब यह दोनों नेता मां जगदंबा के दरबार में पहुंचकर हाजिरी लगा रहे हैं.
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सपरिवार मुख्यमंत्री निवास स्थित माता के मंदिर में पूजा अर्चना की. इस दौरान गहलोत के साथ उनका परिवार भी मौजूद रहा.
वहीं, दूसरी तरफ पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट अपने समर्थकों के साथ जयपुर के पास आमेर में स्थित प्रसिद्ध शिला माता मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचे. पायलट अपने समर्थकों के साथ पूजा अर्चना की और माता के दरबार में धोक लगाई. दोनों नेताओं ने माता को चुनरी अर्पित की और जग अनुष्ठान कर पूजा अर्चना की.
नवरात्रि के अवसर पर हर व्यक्ति माता से अलग-अलग प्रकार की मनोकामना पूरी करने का आशीर्वाद मांग रहा है, लेकिन यह दोनों नेता क्या मांग रहे होंगे यह राजस्थान की जनता अच्छी तरह जानती है.
इनपुटः पंकज सोनी
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)