Today's Breaking News in Hindi Live Updates: देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए पढ़ें लेटेस्ट अपडेट, दुनिया भर की न्यूज हो या देश की राजनीति में कोई हलचल, मनोरंजन की दुनिया से लेकर खेल तक सबकुछ एक जगह पर. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए पहले T20 में भारत की 8 विकेट से जीत हुई. ज्ञानवापी-श्रृंगार गौरी मामले में वाराणसी जिला अदालत में सुनवाई होगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिन के गुजरात दौरे पर रहेंगे.
भारत-साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए पहले T20 में भारत की जीत
ज्ञानवापी-श्रृंगार गौरी मामले में वाराणसी जिला अदालत में सुनवाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिन के गुजरात दौरे पर
लखनऊ: बर्रा के 2 मंजिला इमारत में भीषण आग लगी, 20 से अधिक छात्रों को बचाया गया
न्यूज एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार लखनऊ के बर्रा इलाके में 2 मंजिला इमारत में भीषण आग लगी है. अधिकारियों का कहना है कि कोचिंग संस्थान की पहली मंजिल पर लगी आगे में 20 से अधिक छात्रों को बचाया गया है. पुलिस आयुक्त बी पी जोगदंड का कहना है कि प्रथम दृष्टया गोदाम के रूप में इस्तेमाल किए जा रहे बेसमेंट में आग लगी जिससे करीब 25 छात्र फंस गए.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
आनंद शर्मा के घर से निकलते हुए पृथ्वीराज चव्हाण ने कहा, अच्छा है कि पार्टी में लोकतांत्रिक तरीके से चुनाव हो रहे हैं. हमने निष्पक्ष चुनाव के लिए सोनिया गांधी को धन्यवाद दिय. देखते हैं कौन नामांकन दाखिल करेगा. हमने कुछ नाम सुने हैं. हम मैदान में सर्वश्रेष्ठ उम्मीदवार का समर्थन करेंगे.
सचिन पायलट की सोनिया गांधी के साथ बैठक खत्म, कहा सारी बातें सुनी गईं,मेरी प्राथमिकता राजस्थान है
सचिन पायलट और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के बीच बैठक खत्म हो गयी है. बैठक के बाद बाहर आए सचिन पायलट ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि "सोनिया गांधी जी से हमने बात की है. उन्होंने हमारी सारी बातों को सुना. हम सब चाहते हैं कि 2023 का विधानसभा चुनाव हम मिलकर लड़े. हमें यकीन है कि हम दोबारा कांग्रेस की सरकार बनाएंगे. मेरी पहली प्राथमिकता राजस्थान है."
पैड पर IAS के बिगड़े बोल,राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने बिहार के मुख्य सचिव को एक्शन लेने को कहा
राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (NCPCR) ने पटना में महिला विकास निगम और यूनिसेफ इंडिया द्वारा आयोजित कार्यक्रम में घटना की जांच और कार्रवाई शुरू करने के लिए बिहार के मुख्य सचिव को पत्र लिखा है जिसमें IAS अधिकारी हरजोत कौर भामरा ने एक स्कूली छात्रा द्वारा सेनेटरी पैड की मांग पर कहा था कि कल को कंडोम मांगोगी.
साथ ही आयोग ने यूनिसेफ को पत्र लिखकर इवेंट के डिटेल्स भेजने का अनुरोध किया है.