ADVERTISEMENTREMOVE AD

असम पंचायत चुनाव: बीजेपी ने बनाई भारी बढ़त, काउंटिंग जारी

असम में 71 हजार उम्मीदवारों की किस्मत का होने जा रहा है फैसला

Updated
राज्य
2 min read
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

असम पंचायत चुनावों में शुरुआती नतीजे आ गए हैं. बीजेपी के लिए राहत की खबर आ रही है. अभी तक के नतीजों में बीजेपी ने करीब 50 प्रतिशत सीटों पर कब्जा कर लिया है. वोटों की गिनती अभी भी जारी है.

इस चुनाव में कुल 78,571 उम्मीदवार मैदान में थे, जिनकी किस्मत बैलेट बॉक्स में बंद है. असम में हुए पंचायत चुनावों में बैलट पेपर का इस्तेमाल हुआ था.

ये 4 स्तरीय पंचायत चुनाव हैं, जिसमें जिला परिषद, आंचलिक पंचायत सदस्य, ग्राम पंचायत अध्यक्ष और ग्राम पंचायत सदस्य चुने जाएंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बीजेपी ने बनाई भारी बढ़त

सत्तारूढ़ बीजेपी ने असम पंचायत चुनाव में अब तक घोषित नतीजों में विपक्षी पार्टी कांग्रेस के मुकाबले 50 फीसदी ज्यादा सीटें जीती है. राज्य चुनाव आयोग के सूत्रों ने गुरुवार को यह जानकारी दी.

बीजोपी ने गांव पंचायत सदस्य (जीपीएम) की 7,768 सीट, आंचलिक पंचायत सदस्य (एपीएम) की 653 सीट और जिला परिषद सदस्य (जेडपीएम) की 223 सीटों पर जीत हासिल की. वहीं पार्टी ने अब तक गांव पंचायत अध्यक्ष (जेडपीएम) की 605 सीटों पर जीत हासिल की.

0

कांग्रेस अभी भी रेस में बरकरार

विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने यहां गांव पंचायत सदस्य की 3,948 सीट, आंचलिक पंचायत सदस्य की 365 सीट, जिला परिषद सदस्य की 131 सीट और जीपीपी की 293 सीटें जीती है. राज्य में 5 दिसंबर से 9 दिसंबर के बीच 21,990 जीपीएम, 2,199 एपीएम, 420 जेडपीएम और 2,199 जेपीपी चुनने के लिए चुनाव आयोजित किया गया था. बुधवार से ही वोटों की गिनती जारी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बीजेपी-कांग्रेस समेत अन्य दल भी मैदान में

असम में हुए पंचायत चुनाव में बीजेपी, कांग्रेस, असम गण परिषद, AIUDF, वामपंथी दल, बोडोलैंड पीपल्स फ्रंट मुख्य पार्टियां हैं. इनके अलावा हजारों निर्दलीय उम्मीदवार भी चुनाव लड़ रहे हैं.

5 दिसंबर को असम के 16 जिलों में पहले चरण के मतदान हुए थे, जिनमें भारी संख्या मेंं लोग वोट देने के लिए उमड़े थे. पहले चरण में रिकॉर्ड 81.5 प्रतिशत वोटिंग हुई थी.

धेमाजी, लखीमपुर, तिनसुकिया, डिब्रूगढ़, शिवसागर, चराईदेव, जोरहाट, मजुली, गोलाहाट, नगांव, बिस्वनाथ, सोनितपुर, दर्रांग, मोरिगांव. कामरूप मेट्रो और कामरूप जिलों में पहले चरण की वोटिंग हुई थी.

दूसरे चरण के मतदान में भी भारी संख्या में लोग जुटे थे. दूसरे चरण की वोटिंग 9 दिसंबर को असम के 10 जिलों में हुई थी. इस चरण में 75 प्रतिशत वोटिंग दर्ज की गई.

दूसरे चरण में असम के नलबारी, बारपेटा, बोंगाईगांव, धुबड़ी, दक्षिण सलंमारा, ग्वालपाड़ा, कछार, हैलाकांडी. करीमगंज और होजाई जिलों में वोटिंग हुई थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

लोकसभा चुनाव पर असर डालेंगे नतीजे

इन चुनावों में इस बार NRC का मुद्दा सबसे ज्यादा चर्चा में रहा. ऐसे में इस चुनाव को बीजेपी के लिए बड़ी चुनौती के रूप में देखा जा रहा है. ये भी कहा जा रहा है कि इन चुनावों के नतीजे 2019 लोकसभा चुनाव पर असर डालेंगे.

बता दें कि बीजेपी राज्य में सत्ता में है, असम की 14 लोकसभा सीटों में से 7 पर बीजेपी काबिज है. ये चुनाव निश्चित तौर पर बीजेपी के लिए लिटमस टेस्ट साबित होगा.

(इनपुट: भाषा)

ये भी पढ़ें - कमाल का जुझारूपन! बतौर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल की एक साल की कहानी

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×